एफएनएन, नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक आज एक दिन में कोरोना के 90 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। हर रोज लगभग एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की जा रही है। देश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,10,839 हो गई। वहीं दूसरी ओर ब्राजील में 40,93586 लोग संक्रमित हैं। ऐसे में भारत अब संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं अमेरिका में अभी भी सबसे ज्यादा 64,08594 लोग संक्रमित हैं।
संक्रमण से अब तक 70,679 लोगों की मौत
भारत में इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 70,679 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यहां सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,61,866 है। हालांकि राहत की बात ये है कि 31,77,673 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। संक्रमण के मामले में भारत अब दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।
अमेरिका में सबसे ज्यादा संक्रमित
अमेरिका में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। यहां अब तक 6,431,152 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 192,818 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं ठीक होने वालों की संख्या 3,707,000 है। संक्रमण के मामले में अमेरिका दुनियाभर में अभी भी पहले नंबर है।