Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeउत्तर प्रदेशबरेली'एग्री बिजनेस और उपज की मार्केटिंग से ही आगे बढ़ेगा किसान'

‘एग्री बिजनेस और उपज की मार्केटिंग से ही आगे बढ़ेगा किसान’

बरेली में सरदार पटेल बौद्धिक विचार मंच की किसान उत्थान संगोष्ठी में बोले रिटायर्ड प्रमुख सचिव अरुण कुमार सिन्हा, नवनिर्वाचित सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार का अभिनन्दन भी किया गया

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। बदायूं रोड स्थित  कुंवर रिसोर्ट में सरदार पटेल बौद्धिक विचार मंच की किसान उत्थान संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश सरकार में प्रमुख सचिव रहे रिटायर्ड वरिष्ठ आईएएस अरुण कुमार सिन्हा ने सभी को बताया कि अब समय खेती-किसानी का कम और एग्री बिजनेस का ज्यादा है। सभी किसान भाई मिलकर FPO बनाएं और अपने उत्पादों की मार्केटिंग खुद करें। उन्होंने और अन्य वक्ताओं ने युवाओं को सिविल सर्विसेज में अपना कैरियर बनाने के लिए प्रेरित-प्रोत्साहित भी किया।

कार्यक्रम में लोकसभा संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार का सरदार पटेल बौद्धिक विचार मंच के पदाधिकारियों द्वारा फूलमालाएं पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया गया।

नाबार्ड के पूर्व महाप्रबंधक रहे मुनीश कुमार गंगवार ने बताया कि सरकार के द्वारा FPO निर्माण एवं उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं किसान भाई उनका लाभ लें।
मंच के अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. क्षेत्रपाल गंगवार ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में आगे बढ़कर सेवाएं देने का आवाहन किया।

सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने उपस्थित सभी सम्मानित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बरेली की जनता ने एक बार फिर इस सीट पर अपना स्नेह दिखाते हुए भारी जनसमर्थन देकर मुझे अभिभूत किया है। मैं आप सबके बीच से ही हूं। लिहीजा किसान-मजदूर, ,व्यापारी और आम जन सबका दुःख-दर्द भली-भांति समझता हूं।

महामंत्री जगदीश शरण गंगवार ने मंच की प्रगति रिपोर्ट सभी के समक्ष रखी। कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे बौद्धिक विचार मंच के जिला समन्वयक राहुल यदुवंशी ने युवाओं से मंच से जुड़ने का आवाहन करते हुए कहा कि युवा और किसान राष्ट्र की नींव हैं।इनकी सामाजिक सक्रियता ही देश का भविष्य तय करती है।

कार्यक्रम में मंच के संरक्षक पूर्व विधायक व पूर्व महापौर कुंवर सुभाष पटेल, डॉ.राजेन्द्र कुमार गंगवार, बरेली कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष रहे प्रशांत पटेल, आर.के. निरंजन, मुनीश गंगवार, राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत लाल बहादुर गंगवार, सेवानिवृत कर्नल पुरुषोत्तम सिंह, ब्लॉक प्रमुख भूपेन्द्र कुर्मी, गोपाल कृष्ण, डॉ.हरीश गंगवार, प्रेमशंकर गंगवार, देश दीपक गंगवार, रवि पटेल, बलबीर सिंह, मनोज गंगवार, अनुजवीर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग सम्मिलित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments