लौह पुरुष सरदार पटेल के महान जीवनादर्शों पर विस्तार से की चर्चा
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। किसान कल्याण समिति के बैनर तले किसानों ने शीशगढ़ के पास वरिष्ठ किसान नेता जयदीप सिंह बरार की प्रेरणा से उन्हीं के धारदार नेतृत्व में पिछले आठ साल से लगातार हर वर्ष कारसेवा कर बनवाए जा रहे कच्चे बांध पर वारडोली किसान विजय दिवस मनाया।
वक्ताओं ने लौहपुरुष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल के संघर्ष भरे जीवन और आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताया- वारडोली किसान दिवस सरदार पटेल के नेतृत्व में अंग्रेजों के विरुद्ध लड़े गए किसान आन्दोलन की सफल समाप्ति का यादगार और पवित्र दिवस है। इसी दिन वारडोली की किसान महिलाओं ने वल्लभ भाई पटेल को सम्मान स्वरूप ‘सरदार’ की उपाधि देते हुए इस नाम से पहली बार पुकारा था और पटेल जी उसी दिन से सरदार पटेल कहलाए। इस मौके पर किसान कल्याण समिति से जुड़े डॉ.ध्रुव सिंह, रमेश सिंह,गजराज सिंह, विजयपाल सिंह, इंद्र सिंह, महेन्द्र सिंह, सतेंद्र सिंह, वेदप्रकाश कश्यप आदि किसान नेता मौजूद रहे।