बड़ा सवाल: वक्त रहते इन फर्जी विश्वविद्यालयों पर सख्त विधिक कार्रवाई कर पाएगी भारत सरकार, संबंधित एजेंसियां या अमेरिकी वाणिज्यक दूतावास?
स्प्राउट्स S.I.T. के सौजन्य से विशेष रिपोर्ट
विशेष संवाददाता/एडिटर इन चीफ-sproutsnews.com: उमेश गुजराथी
मुंबई: प्रतिष्ठित मीडिया हाउस स्प्राउट्स की विशेष जांच टीम (SIT) ने देश में विश्वप्रसिद्ध यूएस यूनिवर्सिटीज के नाम पर सिर्फ कागजों में संचालित तमाम फर्जी ‘पेपर विश्वविद्यालयों’ के बढ़ते रैकेट का पर्दाफाश किया है। ये संस्थान खुद को अमेरिका में पंजीकृत बताकर छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को गुमराह कर उनकी जीवन भर की जमा-पूंजी लूट ले रहे हैं। ये नकली विश्वविद्यालय प्रतिष्ठित अमेरिकी विश्वविद्यालयों के नामों की नकल कर स्टूडेंट्स से भारी रकम ऐंठकर उन्हें मानद डॉक्टरेट की फर्जी डिग्रियां बेचते हैं।
शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी का पर्दाफाश
स्प्राउट्स SIT ने पाया कि ‘शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी’ केवल नाम का एक संस्थान है, जिसका कोई शैक्षणिक अस्तित्व नहीं है। यह संस्थान प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के नाम की नकल कर लोगों को धोखा दे रहा है। इसका उद्देश्य केवल मोटी रकम लेकर अवैध डिग्रियां बेचना है।
दिल्ली में फर्जी डिग्री वितरण समारोह की योजना
SIT के मुताबिक, यह संस्थान आगामी 01 फरवरी 2025 को दिल्ली के प्रधानमंत्री संग्रहालय (PM संग्रहालय) में एक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहा है। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे, जो इन डिग्रियों को वास्तविक और प्रतिष्ठित मानकर धोखे का शिकार बनेंगे।
अमेरिकी शिक्षा प्रणाली की साख को भी तगड़ी ठेस
स्प्राउट्स SIT ने इस घोटाले के गंभीर परिणामों की बाबत भारत सरकार, संबंधित एजेंसियों और भारत स्थित अमेरिकी वाणिज्यक दूतावास का भी ध्यान आकर्षित किया है। एसआईटी का कहना है कि इस तरह की फर्जी संस्थाओं की वजह से अमेरिकी शिक्षा प्रणाली की साख पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है और दुनिया भर में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों की विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।
अमेरिकी कानून की खामियों का फायदा
जांच में खुलासा हुआ कि ये फर्जी संस्थान अमेरिकी कॉर्पोरेट कानून की कमजोरियों का फायदा उठा रहे हैं। अमेरिका में ‘यूनिवर्सिटी’ नाम का उपयोग किसी कंपनी के नाम में करने पर कोई रोक नहीं है। इसके चलते कई फर्जी संस्थान वर्चुअल ऑफिस से संचालित होते हैं। वहीं, भारत में ‘यूनिवर्सिटी’ शब्द का उपयोग सख्त नियमों से नियंत्रित है।
लोगों के लिए चेतावनी
स्प्राउट्स SIT ने लोगों से आग्रह किया है कि वे किसी भी मानद डॉक्टरेट की डिग्री को स्वीकार करने से पहले उस संस्थान की मान्यता और शैक्षणिक योग्यता को विश्वसनीय स्रोतों से सत्यापित जरूर करवा लें।
फर्जी डिग्री रैकेट्स के विरुद्ध सख्त विधिक कार्रवाई पर जोर
स्प्राउट्स SIT ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और अन्य संबंधित प्राधिकरणों से अपील की है कि वे इस समस्या पर तुरंत कार्रवाई करें।
संदिग्ध लोगों और संस्थानों की सूची
इस खोजी रिपोर्ट में नीचे उन व्यक्तियों, फर्जी विश्वविद्यालयों और गैर-सरकारी संगठनों (NGO) की सूची दी गई है जो इस अवैध धंधे में शामिल हैं।
फर्जी डिग्री बेचने वाले लोग:
- अनिल नायर थम्पी, दिनेश किशोर गुप्ता, अखेपे लिनुस एनॉबी, अविनाश पवार, जोसेफ लीजेंड एमफॉन, मुशर्रफ हुसैन, विवेक चौधरी, सिद्धिक ए. मोहम्मद (दुबई), और अन्य।
फर्जी विश्वविद्यालय:
List of fake universities awarding
bogus PhD degrees
► Gandhi Peace Foundation Nepal
► World Culture and Environment Protection Commission
► The George Washington University of Peace, United States of America
► American East Coast University
► Socrates Social Research University
► World Human Rights Protection Commission (WHPRC)
► World Peace of United Nations University
► Mount Elbert Central University
► Maryland State University
► The University of Macaria
► Theophany University
► The Open International University of Complementary Medicine, Sri Lanka
► University of America Hawaii and Inox International University
► World Mystic Science Institute (OPC) Private Limited
► University of South America
► Southwestern American University
► The American University, USA
► Zoroastrian University
► Vinayaka Missions Singhania
► American Heritage University of Southern California (AHUSC)
► Peace University
► Global Human Rights Trust (GHRT)
► Trinity World University, UK
► St Mother Teresa University
► American University of Global Peace
► Jeeva Theological Open University
► World Peace Institute of United Nations
► Global Human Peace University
► Bharat Virtual University for Peace and Education
► National Global Peace University
► Ballsbridge University
► International Open University of Humanity Health, Science and Peace, USA
► Harshal University
► International Internship University
► British National University of Queen Mary
► Jordan River University
► Boston Imperial University
► Dayspring Christian University
► South Western American University
► Global Triumph Virtual University
► Vikramshila Hindi Vidyapeeth
► Jnana Deepa University (Pune)
► Oxfaa University
► Mount Elbert Central University
► Maa Bhuvaneshwari International University
► The Institute of Entrepreneurship and Management Studies (IEMS)
► Ecole Superieure Robert de Sorbon
► Central Christian University
► Azteca University
► University of Swahili
► Chhatrapati Shivaji Maharaj Lok Vidyapith, Amravati
► International Human Rights Ambassador International Peace Corps Association
► Indo Global University, Hyderabad
► Mount Elbert Central University
► McSTEM Eduversity, USA
► Social Awareness and Peace University
► Indian School of Management and Studies
► Socrates Social Research University
► International Global Peace University
► Ballsbridge University
► Commonwealth of Dominica
► International Anti-corruption and Human Rights Council
► Bharat Virtual University
► Pandit Deendayal Upadhyay Hindi Vidyapith
► The George Washington University of Peace
► Asia Vedic Culture Research University
► Magic Book of Record
► European Digital University (EDU)
► Hessen International University
► Chicago Open University
► Global Conclave Virtual University
► Global Cocord Virtual University
► Cambridge Digital of University
► America Internation University (AIU)
List of NGOs giving fake
awards and degrees
► Dadasaheb Phalke Icon Awards Film Organisation
► Shri Dadasaheb Phalke International Award Film Foundation
► World Human Protection Commission
► Mahatma Gandhi Global Peace Foundation
► Empower Social and Education Trust
► Nelson Mandela Nobel Award Academy
► Diplomatic Mission Global Peace
Unmesh Gujarathi
Editor in Chief
sproutsnews.com
epaper.sproutsnews.com
businessnews1.com
moneynews1.com
twitter.com/unmeshgujarathi
https://www.linkedin.com/in/unmesh-gujarathi-4125481a/
Contact No.: 9322 755098