पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान रखवाल गांव रानीपोखरी निवासी पूर्व सैनिक ब्रजी कृषाली(58 वर्ष) और पत्नी कुसुम कृषाली (55 वर्ष) के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। पूर्व सैनिक का घर रखवाल गांव भोगपूर्व मार्ग पर स्थित है।