Thursday, August 7, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeखेलइंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, भारत के लिए पडिक्कल ने किया...

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, भारत के लिए पडिक्कल ने किया डेब्यू, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

धर्मशाला: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएसन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स टॉस के लिए आए. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएंगी.

इस मैच में रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया है. इस मैच में रोहित शर्मा ने देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग 11 में मौका दिया है. ये देवदत्त पडिक्कल का भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू है. पडिक्कल को इस मैच में रजत पाटीदार की जगह मौका दिया गया है. वो इस सीरीज में खबरा प्रदर्शन के चलते मैच से बाहर हो गए हैं. इस सीरीज में वो भारत के लिए डेब्यू करने वाले पांचवे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

ये मैच भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का 100वां टेस्ट मैच के हैं. इस मौके पर अश्विन का परिवार उनके साथ मैदान पर नजर आया. इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो का भी ये 100वां टेस्ट मैच है. इस मैच में भारत जीत हासिल कर सीरीज को 4-1 से अपने नाम करना चाहेगी.

इंग्लैंड और भारत की प्लेइंग 11

भारत –

रोहित शर्मा (कप्तान)

यशस्वी जासवाल

शुभमन गिल

देवदत्त पाडिक्कल

सरफराज खान

ध्रुव जुरैल

रविंद्र जडेजा

रविचंद्रन अश्विन

कुलदीप यादव

जसप्रीत बुमराह

मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड –

बेन डकेट

जैक क्रॉली

ओली पोप

जो रूट

जॉनी बेयरस्टो

बेन स्टोक्स (कप्तान)

बेन फोक्स

टॉम हार्टले

शोएब बशीर

मार्क वुड

जेम्स एंडरसन

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments