
उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तीन स्पेशल ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है। यह ऑब्जर्वर राज्य में चुनावी मशीनरी की ओर से किए जा रहे कार्यों की निगरानी करेंगे। चुनाव आयोग ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व आईएएस राम मोहन मिश्रा को स्पेशल जनरल ऑब्जर्वर, पूर्व आईपीएस अनिल कुमार शर्मा को स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर और पूर्व आईआरएस (इनकम टैक्स) मधु महाजन को स्पेशल एक्सपेंडिचर (व्यय) ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।
मधु महाजन इससे पहले कई अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी ऑब्जर्वर की भूमिका निभा चुकी हैं। वहीं, पूर्व आईएएस अधिकारी राम मोहन मिश्रा को उत्तराखंड का अच्छा खासा अनुभव है। जबकि पूर्व आईपीएस अनिल कुमार शर्मा इसके पहले पश्चिम बंगाल चुनाव में स्पेशल ऑब्जर्वर रहे थे। इन ऑब्जर्वर का काम चुनाव में सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखना है। इन पर्यवेक्षकों को जो भी खुफिया जानकारी मिलेगी, उसे पुख्ता कर कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही तीनों ऑब्जर्वर मतदाताओं की शिकायतों को भी सुनेंगे।

