Thursday, April 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडदिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया दहेज उत्पीड़न का आरोपी, एसएसपी ने दिया...

दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया दहेज उत्पीड़न का आरोपी, एसएसपी ने दिया पुलिस टीम को नगद इनाम

एफएनएन, रुद्रपुर : विदेश भागने की कोशिश कर रहे दहेज उत्पीड़न के एक आरोपी को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ऊधमसिंह नगर डॉ मंजू नाथ टीसी ने बताया कि 24 फरवरी, 2022 को थाना ट्रांजिट कैंप में कुलदीप कौर पत्नी हरविंदर सिंह निवासी चंद्रा एनक्लेव की ओर से अपने पति हरविंदर सिंह निवासी राजपुर लतीफपुर थाना गंगोह, जिला सहारनपुर द्वारा मारपीट किए जाने व दहेज की मांग को लेकर वर्ष 2015 में शादी होने के उपरांत उसे कोई भी खर्च देने के आरोप लगाए थे। महिला उत्पीड़न का प्रकरण होने के कारण दोनों पक्षो को 5 मार्च 2022 को बुलाया गया था। हरविंदर के न आने पर 29 मार्च की तिथि दी गई, इसमें भी वह नहीं पहुंचा। इस बीच महिला द्वारा बताया गया कि उसका पति पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए विदेश भागने की फिराक में है।

एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए लुक आउट सर्कुलर दिनांक 1 अप्रैल 2022 को जारी किया, जिसके आधार पर 4 अप्रैल 2022 को एमिग्रेशन नई दिल्ली द्वारा हरविंदर सिंह को विदेश भागने के दौरान उक्त लुक आउट नोटिस के आधार पर रोक कर सूचित किया गया। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में एलआईयू निरीक्षक विजय प्रसाद और बसंती आर्य की भूमिका सराहनीय रही। तत्काल टीम गठित कर उसे दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट भेजा गया और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। हरजिंदर के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हरविंदर कुबेत में पब्लिक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता है, जो फिर से विदेश भागने की फिराक में था।एसएसपी के अनुसार हरविंदर कभी कभार सहारनपुर आता था और अपनी पत्नी को ट्रांजिट कैंप में मायके में छोड़ दिया था। घरेलू हिंसा का प्रकरण होने के कारण उसकी पत्नी ने इस मामले की सूचना महिला हेल्पलाइन को दी थी। एसएसपी ने इस मामले में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को ₹1000 का नगद इनाम दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments