एफएनएन, लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में एक खतरनाक घटना हुई है. एक बुजुर्ग को एक शख्स ने दौड़ा-दौड़ाकर फावड़े से हमला कर घायल कर दिया. आनन-फानन में गांव वाले बुजुर्ग को अस्पताल ले गए. अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद से इलाके में रोष है.
घर लौट रहे बुजुर्ग पर फावड़े से हमला: लक्सर में सुल्तानपुर से अपने गांव ओसपुर जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति पर गांव के पास एक संदिग्ध व्यक्ति ने फावड़े से हमला कर दिया. बुजुर्ग रास्ते से जा रहे थे. इस दौरान एक शख्स ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. हमला होते ही बुजुर्ग ने भागने की कोशिश की. लेकिन वो हमलावर उन्हें दौड़ाते हुए भी हथियार के मारता रहा. इससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े.
बुजुर्ग को दौड़ा-दौड़ाकर फावड़े से मारा: शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को आते देख हमला करने वाला व्यक्ति भाग निकला. मौके पर पहुंचे घायल व्यक्ति के परिजन घायल को लेकर अस्पताल गए. अस्पताल में उपचार के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हमला करने वाले व्यक्ति को ग्रामीणों द्वारा पड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस ने हमलावर व्यक्ति से पूछताछ की. पता चला कि इस शख्स ने फावड़े से बुजुर्ग पर हमला किया था.
साइकिल से लौट रहे थे बुजुर्ग: दरअसल रविवार को सुखबीर पुत्र प्रताप सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी ओसपुर सुल्तानपुर से दोपहर करीब 11:30 बजे साइकिल से अपने गांव ओसपुर जा रहे थे. जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे, तो वहां खड़े किसी संदिग्ध व्यक्ति ने उन पर फावड़े से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर हमला करने वाला व्यक्ति भाग निकला. कुछ लोग उस व्यक्ति का पीछा करने लगे.
गंभीर घायल बुजुर्ग की मौत: मामले की सूचना पर घायल व्यक्ति के परिजन मौके पर पहुंचे और उसको उपचार के लिए सुल्तानपुर के निजी अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने सुखबीर की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि हायर सेंटर में उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल सुखबीर की मौत हो गई. मामले की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. ये लोग भी हमला करने वाले संदिग्ध व्यक्ति की खोज करने लगे. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पीछा कर भाग रहे संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया और ले जाकर पुलिस को सौंप दिया.
हमलावर पकड़ा गया: सुल्तानपुर पुलिस चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि-सुखबीर पुत्र प्रताप सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी ओसपुर हैं, जिनकी हमले में मृत्यु हुई. उनके शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा गया है. पकड़ा गया व्यक्ति मंदबुद्धि नजर आ रहा है. इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपी का मेडिकल चेकअप कराकर कोर्ट में पेश किया जाएगा.-वीरेंद्र सिंह नेगी, चौकी प्रभारी, सुल्तानपुर