Saturday, October 19, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशशाहजहांपुर में साइबर ठगी गैंग का खुलासा, दस ठग गिरफ्तार

शाहजहांपुर में साइबर ठगी गैंग का खुलासा, दस ठग गिरफ्तार

एफएनएन ब्यूरो, शाहजहाँपुर-उप्र। शाहजहांपुर जिले में आर्थिक रूप से कमजोर व अशिक्षित लोगों के बैंकों में खाते खुलवाकर साइबर ठगी करने वाले दस आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 32 पासबुक, दस चेक बुक, एटीएम कार्ड और तमंचे भी बरामद किए हैं।

आर्थिक रूप से कमजोर और अशिक्षित लोगों के बैंक खाते खुलवाकर साइबर ठगी का रुपये मंगाने वाले गिरोह का चौक कोतवाली पुलिस और सविलांस सेल की संयुक्त टीम ने रविवार को भंडाफोड़ किया है। शाहजहांपुर-लखनऊ हाईवे के बाईपास के पास से कुल दस आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 32 बैंक पासबुकें, दस चेक बुकें, कई एटीएम कार्ड और तमंचे भी बरामद किए हैं।

एसपी सिटी संजय कुमार ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस ने चंदन मिश्रा निवासी गौहरपुरा, मोहन सक्सेना निवासी बाबूजई, समीर गुप्ता निवासी मोहल्ला बिजलीपुरा, अनुभव गौतम निवासी मघईटोला, अर्जुन निवासी मोहम्मद जई, केशव केवट निवासी बड़ी विसरात, जावेद हसन निवासी मोहल्ला किला, करन राजपूत निवासी मोहल्ला हुसैनपुरा, मोनू रस्तोगी निवासी मोहल्ला हुसैनपुरा को साइबर ठगी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी ने बताया कि चंदन एक मुकदमे में जेल जाने के बाद बिहार के युवक से मिला था। जेल से निकलने के बाद उसने गैंग बनाकर साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया। गिरोह के सदस्य कम पढ़े-लिखे लोगों को दो से पांच हजार रुपये देकर खाते खुलवाकर उनके एटीएम और पासबुकें ले लेते थे। उसके बाद बिहार, बंगाल और झारखंड में अपने गिरोह के सदस्यों को भेजते थे। अलग-अलग राज्यों में विभिन्न हथकंडों से होने वाली ठगी का रुपया इन्हीं बैंक खातों में भेजा जाता था। बाद में दूसरे राज्यों में बैठे गिरोह के ठग इन खातों से रुपये निकाल लेते थे। इसके बदले उन्हें चार से आठ हजार रुपये मिलते थे। पुलिस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments