Sunday, July 13, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशबांके बिहारी दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, गलियों में लंबी कतारें, वृंदावन...

बांके बिहारी दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, गलियों में लंबी कतारें, वृंदावन हो गया जाम

एफएनएन, मथुरा : बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए रविवार को इस कदर भीड़ उमड़ी कि वृंदावन जाम हो गया। एक ओर मार्गों पर वाहनों की लंबी कतार लगी तो दूसरी ओर मंदिर जाने के मार्ग पर भक्तों की तीन किमी लंबी कतार। श्रद्धालुओं की भीड़ को देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। वहीं मंदिर में भव्य फूल बंगले के बीच विराजमान ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन कर श्रद्धालु भाव विभोर हो रहे थे।

मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में रविवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। विद्यापीठ चौराहा से लेकर बांके बिहारी मंदिर को जाने वाली सभी गलियां खचाखच श्रद्धालुओं से भरीं नजर आईं। मंदिर के प्रवेश द्वारों पर श्रद्धालुओं के बीच आपाधापी मची रही। भीड़ के दबाव में महिलाएं और बच्चे बुरी तरह फंसे नजर आए। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को हालत पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं यहां आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों ने वृंदावन जाम कर दिया।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM
Mathura News: Huge Crowd Banke Bihari Mandir Darshan In Vrindavan See Photos

बिहारी मंदिर के अंदर निजी सुरक्षा सुरक्षा गार्ड भी भीड़ को नियंत्रित करने में पसीना-पसीना हो गए। विद्यापीठ चौराहा, दाऊजी, जुगाल घाट, दाऊजी तिराहा की ओर से मंदिर को जाने वाले भीड़ के सैलाब को नियंत्रित करने में पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए।
Mathura News: Huge Crowd Banke Bihari Mandir Darshan In Vrindavan See Photos

वृंदावन में रविवार को सुबह से मंदिरों के पट बंद होने तक जबरदस्त जाम लगा दिखाई दिया। शहर के प्रवेश मार्गों पर वाहनों को लंबी कतार लग गई। श्रद्धालु घंटों जाम में फंसे दिखाई दिए। किधर से भी निकलने का रास्ता नहीं मिल पा रहा था।
Mathura News: Huge Crowd Banke Bihari Mandir Darshan In Vrindavan See Photos

 वहीं स्थानीय लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया। शहर की  यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई।  बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं के आगे पुलिस प्रशासन की व्यवस्था बौनी नजर आईं।
Mathura News: Huge Crowd Banke Bihari Mandir Darshan In Vrindavan See Photos

वाहनों को निकालने के लिए पुलिसकर्मियों ने खूब मशक्कत की, लेकिन ये प्रयास सफल नहीं होते दिखाई दिए। वाहनों के पहिए जहां के तहां थमे नजर आए।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments