Thursday, December 12, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडबजट सत्र से पहले मुद्दों को धार देगी कांग्रेस, विधानमंडल दल की...

बजट सत्र से पहले मुद्दों को धार देगी कांग्रेस, विधानमंडल दल की बैठक कल

एफएनएन, देहरादून : विधानसभा के बजट सत्र से पहले विपक्ष प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करेगा। विधानसभा का बजट सत्र 14 जून से प्रारंभ हो रहा है। इससे पहले रणनीति तैयार करने के लिए 13 को कांग्रेस ने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। बजट सत्र गैरसैंण के बजाय देहरादून में कराए जाने को विपक्ष बड़ा मुद्दा बना सकता है।

बजट सत्र से पहले नेता सदन व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से लबरेज हैं तो कई अहम पदों पर रहकर जिम्मेदारी निभा चुके नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी अपनी टीम के साथ पूरी तैयारी से मैदान में उतरने को तैयार हैं। सात दिन तक चलने वाले बजट सत्र के लिए विपक्ष ने अपने तरकश में कई बाण संजो लिए हैं।

इनमें बेरोजगारी, महंगाई, भू कानून, लोकपाल, भ्रष्टाचार जैैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने के लिए सदन में उतरेगा। इसके अलावा गैरसैंण इस बार भी बड़ा मुद्दा बन सकता है। राज्य बनने के बाद ऐसा दूसरी बार होने जा रहा है, जब बजट सत्र गैरसैंण के बजाय देहरादून में आहूत किया गया है। इससे पूर्व कोविडकाल में बजट सत्र दून में आयोजित किया जा चुका है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर पहले ही मुखर है।

बजट सत्र से पहले 13 जून को पार्टी विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है। जिसमें सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस बैठक में विधायकों के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता भी भाग ले सकते हैं। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बताया कि विधानमंडल दल की बैठक में विधायकों सहित सभी वरिष्ठों से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के ज्वलंत मुद्दों को सदन में उठाने में पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। कांग्रेस एक मजबूत विपक्ष की भूमिका में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments