एफएनएन, किच्छा : भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी द्वारा जिस तरह से संसद में अमरोहा से सांसद दानिश अली के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया गया। उससे पूरा देश शर्मिंदा और स्तब्ध है। उक्त विचार प्रेस को दिए अपने बयान में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता है रिजवान अंसाारी ने कहे उन्होंने कहा की 2024 के चुनाव को देखते हुए भाजपा इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रही है वह न्याय संगत नही है, विधूड़ी का बयान सिर्फ दानिश अली को टारगेट करने का नही था बल्कि उन्होंने पूरे समुदाय विशेष को टारेट करते हुए अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया।
उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विधूड़ी के बयान को लेकर लोकसभा की सदस्यता खत्म की जानी चाहिए, तथा उन्हे समाज के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गॉधी द्वारा मोदी नाम वाले ही देश से पैसा चुराकर क्यों भाग रहे हैं, वाले बयान पर संसद सदस्य छीन ली गई, और विधूड़ी द्वारा पूरे समाज को गाली देने और आतंकवादी तक कहने के बावजूद कोई सख्त कार्रवाई न किया जाना भाजपा की मानसिकता को परिचय देती है।