Saturday, February 15, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeविविधकिच्छा: सेंट पीटर स्कूल में धूमधाम से मना बाल दिवस, याद किए...

किच्छा: सेंट पीटर स्कूल में धूमधाम से मना बाल दिवस, याद किए गए चाचा नेहरू

एफएनएन, किच्छा: सेंट पीटर स्कूल में बाल दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अलेक्सांडर मोन्तेरो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर और प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात सुंदर ईश्वरीय वंदना से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।

उसके उपरांत छात्र- छात्राओं द्वारा मनभावम रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिन्हें देखकर बच्चे खुशी से झूम उठे। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अलेक्सांडर मोन्तेरो ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति सदैव सजग रहने के लिए प्रेरित किया। अंत में बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या सिस्टर लूसिया, सिस्टर सिल्वी, सिस्टर बसंती समेत सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- गांधी के हत्यारे गोडसे की विंटेज कार कबाड़़ी से खरीदकर जीती थीं 80 से ज्यादा कार रेस ट्राफियां

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments