एफएनएन, देहरादून : देहरादून दिनभर सरकारी कामकाज व राजनीतिक आयोजनों के बीच आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्री सुबोध उनियाल कामकाज के बीच आज मैत्री मैच में नजर आये। सीएम खेलते समय चोटिल भी हुए लेकिन नाबाद 14 रन बनाकर लौटे। सीएम 11 में सीएम के साथ मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे।
सीएम के हाथ मे हल्की चोट भी आई है।सीएम धामी धाकड़ यूं ही नही कहे जाते है मुख्यमंत्री के साथ ओपन।करने डीआईजी दून जनमेजय खण्डूरीं पिच पर पहुंचे थे