एफएनएन, मुंबई: सुशांत केस में मुंबई और बिहार पुलिस में टकराव बढ़ रहा है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। शुरू से ही एक बड़ा वर्ग इसमें सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। मुंबई पुलिस की जांच पर काफी लोग सवाल उठा रहे हैं। बुधवार को मामले में सीबीआई जांच की मांग करने वाली एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही थी, इस दौरान केन्द्र की तरफ से साॅलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी मौजूद थे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिहार की सीबीआई जांच की सिफारिश मान ली गई है और केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है। इसलिए अब सुशांत केस की जांच सीबीआई करेगी। इस खबर की जानकारी मिलते ही परिवार ने राहत की सांस ली।
असामान्य परिस्थितियों में हुई सुशांत की मौत: सुप्रीम कोर्ट
जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने कहा कि सुशांत बहुत ही प्रतिभाशाली कलाकार थे। उनका निधन असामान्य परिस्थितियों में हुआ है। इस तरह के मामले में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति होती है। क्या इसमें कोई क्रिमिनलिटी शामिल है ये जांच का विषय है। सब इसे हाई प्रोफाइल केस के तौर पर देख रहे है लेकिन हम कानून के हिसाब से ही चलेंगे।