
एफएनएन, गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्नी ने पति पर प्रेमिका के साथ मिलकर कार चढ़ाने का आरोप लगाया है। उत्तराखंड के नैनीताल में पति को दूसरी युवती के साथ देखने के बाद उसे रोकने की कोशिश करना एक विवाहिता को भारी पड़ा। महिला का आरोप है कि पति ने उस पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। करीब 100 मीटर तक उसे कार के बोनट पर बैठाकर दौड़ाया। नैनीताल पुलिस की ओर से मामले में कार्रवाई न किए जाने के बाद पीड़िता ने गाजियाबाद के वेव सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
क्या है मामला?
पीड़िता के अनुसार उसकी शादी वर्ष 2015 में गाजियाबाद के श्याम पार्क निवासी अभिषेक कौशिक से हुई थी। दंपती का छह वर्षीय एक बेटा भी है। महिला बहराइच में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। उसका पति नोएडा की एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। महिला का आरोप है कि पति के उसी कंपनी में काम करने वाली एक युवती से अवैध संबंध हैं।
महिला ने बताया कि बिना किसी जानकारी के उसका पति सहकर्मी युवती के साथ नैनीताल घूमने चला गया था। इसकी जानकारी मिलने पर वह अपने परिजनों के साथ नैनीताल पहुंच गई। 29 दिसंबर को उसने पति और उस युवती को नैनीताल में कार से घूमते हुए पकड़ लिया। इसी दौरान पति से विवाद हो गया।
कार चढ़ाने के प्रयास का आरोप
आरोप है कि विवाद के दौरान पति ने महिला को रोकने के लिए सामने आने पर उस पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। महिला का कहना है कि पति ने उसे कार के बोनट पर बैठाकर लगभग 100 मीटर तक गाड़ी दौड़ाई, जिससे उसकी जान को गंभीर खतरा पैदा हो गया। घटना के बाद महिला ने नैनीताल पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
गाजियाबाद में केस दर्ज
पीड़िता ने इसके बाद गाजियाबाद के वेव सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना चूंकि नैनीताल में हुई है, इसलिए जीरो एफआईआर दर्ज कर प्रकरण को नैनीताल पुलिस को ट्रांसफर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी तथ्यों की जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।





