
एफएनएन, कटिहार: बिहार में SIR को लेकर चल रही वोटर अधिकार यात्रा का आज सातवां दिन है. राहुल गांधी की यात्रा शुरू हो चुकी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं. वोटर अधिकार यात्रा का कारवां फिलहाल कटिहार के कुर्सेला पहुंच चुका है. जिले में 90 किलोमीटर की दूरी इस यात्रा के दौरान तय किया जाना है. सिमरिया में दिन के बारह बजे तो कदवा में शाम के साढ़े छह बजे मुख्य सभा होनी है. कुर्सेला में सड़क के रास्ते एंट्री लेने के बाद यह कारवां अब समेली, गेड़ाबाड़ी की ओर निकल चुकी है. वोटर अधिकार यात्रा में कटिहार सांसद तारिक अनवर , कदवा विधायक शकील अहमद खान समेत कई लोग शामिल हैं.
तेजस्वी यादव पर दर्ज FIR से भड़के राजद नेता संजय यादव, कहा-विश्व के सबसे झूठे प्रधानमंत्री मोदी
राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र में दर्ज एफआईआर पर राजद नेता संजय यादव ने कहा कि “उन्होंने (तेजस्वी यादव) किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया?. हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये देने का वादा किसने किया?. हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किसने किया?. बिहार को विशेष पैकेज और विशेष दर्जा देने का वादा किसने किया?. बिहार के विकास का वादा किसने किया?. अगर उन्हें बिहार से किए गए उनके वादों की याद दिलाना गुनाह है तो आपको देश के हर जिले में एफआईआर दर्ज करनी चाहिए. सिर्फ एक विधायक द्वारा एफआईआर क्यों दर्ज की गई”.
बिहार के किसान बिचौलियों से घिरे: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि “कई अलग-अलग मुद्दे हैं. हमारे नेता ने बड़े पैमाने पर मखाना उत्पादक किसानों की समस्याओं को समझने की कोशिश की. यहां 700 रुपये में बिकने वाला मखाना अमेरिका में लाखों में बिक रहा है. यह समझना महत्वपूर्ण है कि बिहार के किसान बिचौलियों से घिरे हुए हैं. केंद्र सरकार बेहतर प्रबंधन के लिए कुछ नहीं कर रही है. खासकर मछुआरों के लिए किसानों को उचित मखाना उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. इस मुद्दे पर चर्चा हुई”.
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी पर कसा तंज, बोले-उनकी विचारधारा ही ऐसी है
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR पर कहा, “सार्वजनिक जीवन में मर्यादित भाषा का प्रयोग करना और मर्यादित टिप्पणी करना न्यूनतम आवश्यकता है… लेकिन उनकी विचारधारा ही ऐसी है… नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ है, प्रधानमंत्री भी देख रहे हैं कि बिहार में अब क्षमता है, अब बिहार बहुत बेहतर कर सकता है, इसलिए वह बिहार को वित्तीय सहायता भी दे रहे हैं।”
मखाना किसानों से राहुल गांधी ने की मुलाकात, सुनीं उनकी समस्याएं
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कटिहार में मखाना किसानों से उनके खेतों में जाकर मुलाकात की. किसानों से मखाना की खेती के बारे में राहुल गांधी ने जानकारी हासिल की. इस दौरान किसानों ने भी मखाना खेती से जुड़ी जानकारी राहुल गांधी को दी, साथ ही अपनी समस्या से भी अवगत कराया.
FIR से कौन डरता है, जुमला बोलना भी अपराध हो गया है’- तेजस्वी यादव
वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने कटिहार पहुंचे राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि FIR से कौन डरता है? ‘जुमला’ शब्द कहना भी अपराध हो गया है. वे सच बोलने से घबराते हैं. हम किसी FIR से नहीं डरते और हम सच बोलते हैं.
तेजस्वी पर यूपी-महाराष्ट्र में केस दर्ज होने पर शकील अहमद का हमला, बोले- ‘इससे क्या फर्क पड़ता है?‘
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर महाराष्ट्र और यूपी में केस दर्ज होने पर कांग्रेस ने हमला किया है. तेजस्वी पर पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. केस दर्ज होने पर कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि भले ही एक हजार FIR दर्ज हो जाएं, इससे क्या फर्क पड़ता है? यह यात्रा भाजपा के विचारों से आज़ादी पाने के लिए है. हम अपना लक्ष्य हासिल करेंगे. हम वोट चोरी नहीं होने देंगे.

