Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeमनोरंजनईद पर सबसे कम ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी BMCM, फ्लॉप के...

ईद पर सबसे कम ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी BMCM, फ्लॉप के साथ भी सलमान खान आगे

एफएनएन, नई दिल्ली: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का बज पिछले कई महीनों से बना हुआ था। फिल्म की रिलीज को लेकर मेकर्स के साथ- साथ स्टार कास्ट जोर- शो से प्रमोशन कर रही थी। हालांकि, रिलीज के बाद बड़े मियां छोटे मियां की हालत ठीक नहीं लग रही है। भारी- भरकम बजट और सितारों से सजी इस फिल्म को मिक्सड रिव्यू मिले हैं। इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी निराशाजनक है।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM
बड़े मियां छोटे मियां, ईद जैसे बड़े फेस्टिवल पर रिलीज हुई है। फिर भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, जबकि ईद पर रिलीज होने वाली फिल्में रिकॉर्डतोड़ कमाई करती हैं।

कैसी रही बड़े मियां छोटे मियां की ओपनिंग ?

बड़े मियां छोटे मियां की तुलना ईद पर रिलीज हुई पिछली फिल्मों से करें, तो ये पीछे रह गई है। बॉक्स ऑफिस के सुल्तान एक बार फिर सलमान खान बन गए हैं, वो भी अपनी फ्लॉप फिल्म के साथ। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, बड़े मियां छोटे मियां ने बॉक्स ऑफिस पर 15.50 करोड़ के साथ ओपनिंग की है, जो ईद पर बिजनेस करने वाली फिल्म के लिहाज से बेहद कम है।

सलमान खान फिर बने ईद के सुल्तान

बड़े मियां छोटे मियां से पहले ईद पर रिलीज हुई फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन रिपोर्ट की ओर नजर डाले, तो 2016 में रिलीज हुई सुल्तान ने 36.54 करोड़  कमाए थे। वहीं, 2019 में आई भारत ने 42.30 करोड़ के साथ खाता खोला था। इसके बाद 2023 में ईद के मौके पर रिलीज हुई। यहां तक कि शाह रुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस ने भी 33.12 को साथ ईद पर शुरुआत की थी।

फ्लॉप फिल्मों के साथ भी आगे भाईजान

सलमान खान की फिल्म 2018 में आई रेस 3 को फ्लॉप फिल्मों में गिना जाता है। फिर भी इस मूवी ने पहले दिन 29.17 करोड़ कमा लिए थे। वहीं, 2023 की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने भी 15.81 करोड़ कमाए थे, जिसे ज्यादा अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे। सलमान खान की ईद पर रिलीज बाकी फिल्मों की ओर एक नजर डाले, तो इनमें एक था टाइगर (2012) ने 32.93 करोड़ और बजरंगी भाईजान (2015) ने 27.25 करोड़ कमाए थे। वहीं, किक (2014) की कमाई 26.40 करोड़ रही थी।

कैसा रहा मैदान का बिजनेस ?

बड़े मियां छोटे मियां के साथ-साथ अजय देवगन की मैदान भी ईद पर रिलीज हुई है। इस फिल्म ने बुधवार को प्रीव्यू शो में 2.60 करोड़ और ईद पर 4.50 करोड़ कमाए। इसके साथ ही मैदान का ओपनिंग बिजनेस 7.10 करोड़ बो गया। अजय देवगन की फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में मैदान का बिजनेस तेजी से बढ़ सकता है। हालांकि, बड़े मियां छोटे मियां से मैदान की तुलना करना गलत होगा, क्योंकि दोनों के बजट में काफी अंतर है।

2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग

बड़े मियां छोटे मियां भले ईद रिलीज के मामले में मैदान न मार पाई हो, लेकिन 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी है। इस साल की बड़ी रिलीज फिल्मों की बात करें, तो फाइटर ने 23 करोड़, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने 6.70 करोड़, योद्धा ने 4 करोड़, शैतान ने 14.2 करोड़ और क्रू ने 10.28 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments