मुकेश तिवारी, बरेली : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा इस बार 300 सीटें पाकर फिर सरकार बनाएगी। 19 दिसंबर को मथुरा से शुरू हुई ब्रज क्षेत्र की जन विश्वास यात्रा का विराम बरेली जिले में हुआ। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को कई बार निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी इत्र प्रदेश में दुर्गंध फैला रहा था। अब वहां से बक्से भर के भरकर नोट निकल रहे हैं और कन्नौज व कानपुर में हुई कार्रवाई से अखिलेश यादव के पेट में दर्द हो रहा है। यह उदगार श्री शाह बरेली में जन विश्वास यात्रा के समापन समारोह के अवसर पर पटेल चौक पर आयोजित एक सभा में बोल रहे थे।
उन्होंने इस दौरान केन्द्र व राज्य सरकार के कार्यों की उपलब्धियों के बारे में बताया। खासकर राम मंदिर निर्माण, धारा 370 समाप्ति, तीन तलाक़ व योगी सरकार द्वारा गुंडे व माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का भी जिक्र किया। सभा से पहले अमित शाह कुतुबखाना चौराहा से रोड शो में शामिल हुए। रोड शो का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया और लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ जय श्री राम ने नारे से शाह का स्वागत किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सांसद संतोष गंगवार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, शहर विधायक डॉ अरुण कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।