एफएनएन, लखीमपुर : लखीमपुर शहर के संकटा देवी इलाके में 3 दिन पहले महिला स्वास्थ्यकर्मी और भाजपा नेता के बीच हुए विवाद ने राजनीतिक रूप ले लिया है। पहले एएनएम के साथ अभद्रता किये जाने से नाराज जिला डिप्टी डीआई के इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद अब इस मामले में समाजवादी पार्टी की महिला विंग ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
आरोप है कि तीन दिन पहले शहर के संकटा देवी इलाके में कोविड 19 टीकाकरण अभियान के तहत टीका लगाया जा रहा था। उसी दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता ने महिला एएनएम के साथ अभद्रता की, और उसे बूथ से भगा दिया। सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी उज्ज्वल कान्त यादव का कहना है, महिला एएनएम के साथ बद्सलूकी करने वाले भाजपा युवा मोर्चा के जिला कार्य समिति के सदस्य ने फोन पर उनसे बात की,तो गाली गलौज से बात की गई। जिसके बाद सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी उज्जवल कांत यादव ने जिला अधिकारी से इसकी शिकायत , लेकिन कोई कारवाही नहीं हुई। नाराज होकर डिप्टी डी आई ने अपनी जिम्मेदारी से इस्तीफा दे दिया। वहीं भजपा नेता ने भी आरोप लगाया है कि एएनएम कोविड टीकाकरण के दौरान टीका लगवाने आए लोगों से अभद्र व्यव्हार कर रही थी, जिसकी जांच के लिए वो गए थे।गुरुवार को समाजवादी महिला मौर्चा की जिलाध्यक्ष तृप्ति अवस्थी महिला कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुचीं। और इस मामले को लेकर एडिशनल एस डी एम पूजा यादव को ज्ञापन सौंपा है।