एफएनएन, दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने स्वदेशी ‘भाभीजी पापड़’ का प्रचार करते समय ऐसा दावा कर दिया जो गले नहीं उतर रहा है। कहा कि ‘भाभीजी पापड़’ खाने वालों के शरीर में एंटीबॉडी बनाएगा, जिससे कोरोना से लडऩे में मदद मिलेगी।
गले नहीं उतर रहा मंत्री का दावा
संसदीय कार्य राज्यमंत्री कहते हैं, इस पापड़ को बाजार में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत उतारा गया है। इसमें वे पोषक तत्व मौजूद हैं जो एंटीबॉडी विकसित होने में मदद करते हैं। एंटीबॉडी कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद करेगा, हालांकि मंत्री ने यह नहीं बताया कि पापड़ में ऐसा कौन सा तत्व है जो खानेवाले को कोरोना वायरस से लडऩे में मदद करेगा। सरकार के ‘वोकल फॉर लोकल’ के आवाहन को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय मंत्री का बयान चर्चा में है।