एफएनएन, देहरादून : कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब प्रदेश की राजधानी देहरादून में प्रवेश से पहले कोरोना टेस्ट किया जाएगा। शासन ने शुक्रवार रात इसके लिए एसओपी जारी कर दी है। प्रशासन एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे के साथ ही जिले के बार्डर पर टेस्टिंग बूथ बनाने जा रहा है। इस जांच की फीस का भुगतान लोग खुद ही करेंगे। कितने बूथ बनाए जाएंगे और कहां-कहां कितने अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस और चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी? इसका निर्णय आज शाम तक लिया जाएगा। दून आने वाले लोगों के लिए अब बॉर्डर पर कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य है। होम क्वारंटाइन और आइसोलेशन से राहत पाने वालों को बॉर्डर की चेकपोस्ट पर ही कोविड टेस्ट की सुविधा दी जाएगी। जांच का भुगतान लोगों को खुद करना होगा।