Saturday, July 12, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeखेलVirat Kohli हो या ग्‍लेन मैक्‍सवेल, हार के बाद ऐसा रहा खिलाड़‍ियों...

Virat Kohli हो या ग्‍लेन मैक्‍सवेल, हार के बाद ऐसा रहा खिलाड़‍ियों का रिएक्‍शन, RCB के ड्रेसिंग रूम का वीडियो आया सामने

एफएनएन, नई दिल्‍ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिताब जीतने के अरमान एक बार फिर टूट गए। आरसीबी को बुधवार को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स के हाथों 4 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी। आरसीबी की हार के बाद ड्रेसिंग रूम का वीडियो सामने आया।

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि विराट कोहली सहित टीम के अन्‍य खिलाड़ी बेहद निराश हैं। हालांकि, विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़‍ियों का हौसला बढ़ाने की कोशिश की। उन्‍होंने कहा कि सीजन के पहले हाफ में हमारा प्रदर्शन अच्‍छा नहीं था, लेकिन जिस तरह टीम ने वापसी की, उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

विराट कोहली का बयान

विराट कोहली ने फैंस का शुक्रियाअदा किया, जिन्‍होंने लगातार टीम का समर्थन किया और पूरे देश में बड़ी संख्‍या में समर्थन करने के लिए स्‍टेडियम में पहुंचे। फिर द‍िनेश कार्तिक ने कहा कि इस साल लग रहा था कि ट्रॉफी जीतेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। कार्तिक ने साथ ही कहा कि दूसरी पारी में ओस आ गई, जिससे बल्‍लेबाजी आसान हो गई थी।

मैच का हाल

बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। अब राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम दूसरे क्‍वालीफायर में सनराजइर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। यह मुकाबला शुक्रवार को चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- दिवाली पर होगा घमासान, आपस में भिड़ेंगी अजय देवगन-कार्तिक आर्यन की फिल्में?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments