एफएनएन, नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिताब जीतने के अरमान एक बार फिर टूट गए। आरसीबी को बुधवार को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 4 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी। आरसीबी की हार के बाद ड्रेसिंग रूम का वीडियो सामने आया।
इस वीडियो में नजर आ रहा है कि विराट कोहली सहित टीम के अन्य खिलाड़ी बेहद निराश हैं। हालांकि, विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि सीजन के पहले हाफ में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं था, लेकिन जिस तरह टीम ने वापसी की, उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।