
मुकेश तिवारी, बरेली : बरेली जिले के शराब माफिया मनोज जायसवाल के सिंडिकेट में आबकारी, पुलिस और अफसरशाही के गंठजोड़ के खुलासा हो चुका है और अब शासन व प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। शनिवार को बीडीए ने मनोज जायसवाल के माडल टाउन में बने 21 डाउनटाउन बार की अवैध बिल्डिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के आदेश बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने दिए। बताया जाता है कि यह बिल्डिंग का नक्शा आवासीय में पास था।लेकिन मनोज जायसवाल ने अवैध तरीके से व्यवसायिक गतिविधि कर रहा था हालांकि कई बार इस मामले की शिकायत की गई। लेकिन मनोज जायसवाल की बड़े रसूख के चलते हैं कोई कार्रवाई नहीं हुई ।
जब से मनोज जायसवाल के ऊपर आबकारी विभाग के कर चोरी का मामला सामने आया और उसकी लखनऊ में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तारी की। अब मनोज जायसवाल के गोरखधंधे की पोल खुल रही है। इसके चलते प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है।