एफएनएन, बरेली। मीरगंज सीएचसी क्षेत्र के संचारी और संक्रामक रोगों की दृष्टि से संवेदनशील ग्राम थानपुर में शनिवार को मंडलायुक्त बरेली ने मंडलीय सर्विलांस अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी बरेली के साथ गलियों-मोहल्लों में घूमकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सघन पर्यवेक्षण किया।
सभी अधिकारियों ने गांव में साफ-सफाई व्यवस्था देखी और ग्रामवासियों से अभियान के बारे में जानकारी भी ली। ग्रामवासियों ने बताया कि आशाओं द्वारा घर-घर भ्रमण कर लोगों को अभियान के बारे में जागरूक किया गया है। बताते चलें कि एक सप्ताह पहले उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डिप्टी सीएमओ) डॉ. अमित कुमार भी ग्राम थानपुर में भ्रमण कर ग्रामवासियों को जानवरों की पेशाब और चूहों से फैलने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया चुके हैं।
मंडलायुक्त ने खंड विकास अधिकारी बीडीओ मीरगंज एवं एडीओ पंचायत को गांव में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अखिलेश्वर सिंह ने मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के तरीके बताए । मंडलायुक्त के पर्यवेक्षण के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज से चिकित्सा अधीक्षक डॉ वागीश कुमार, खंड विकास अधिकारी मीरगंज कुलदीप कुमार, एडीओ पंचायत मीरगंज, ग्राम प्रधान और चिकित्सा कर्मी धनेश्वर गिरि, निशा राज आदि उपस्थित रहे।