
एफएनएन, बरेली : उम्र में 10 साल बड़ी पत्नी के अपहरण का ड्रामा कर पति ने दोस्तों के साथ मिलकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। पूरे मामले से पर्दा उठने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके दो अन्य साथियों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को आरटीसी के माध्यम से बहरी पुलिस को सूचना मिली कि नैनीताल रोड के एक ढाबे से कार सवारो ने एक महिला का अपहरण कर लिया है। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। सूचना देने वाले नैनीताल निवासी शुभम लोहित ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी शिवांगी का अपहरण कर कुछ लोग नैनीताल की तरफ ले गए हैं। पुलिस ने बहेड़ी के आम डंडा गांव की सुनसान सड़क से अपहरण करने वाली कार को जलता हुआ बरामद कर लिया। कार से शिवांगी को घायल अवस्था में बाहर निकाल उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला संदिग्ध लगने पर पति शुभम लोहित से पूछताछ की गई तो पता चला कि शिवांगी उससे 10 साल बड़ी है।घर में लड़ाई की वजह भी यही है। इस कारण ही शुभम ने साथियों के साथ पत्नी शिवांगी का अपहरण कर उसे जिंदा जलाने की योजना बनाई थी। जिसने बहेड़ी थाना क्षेत्र में ही पत्नी शिवांगी को जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था और वह बेहोश हो गई थी। इसके बाद आरोपी पति 2 साल के बच्चे को लेकर ढाबे पर उतर गया। इसी दौरान आगे मोटरसाइकिल पर खड़े उसके साथ ही प्रशांत व शशांक ने कार को दौड़ा दिया। पुलिस ने शुभम को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके साथी प्रशांत व शशांक की पुलिस को तलाश है।

