

- विरोध पर परिजनों संग घर में घुसकर पीड़िता को लाठियों से पीटा भी
- एसएसपी के आदेश पर भी एफआईआर तक दर्ज नहीं हो पाई हैश
एफएनएन,बरेली: मुंबई गए युवक की गैरमौजूदगी में करीबी दोस्त उसकी बीवी को घर में अकेले में दबोचकर चाकू की नोंक पर महीने भर तक रेप करता रहा। अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल भी करता था। विरोध पर दबंग आरोपी और उसके परिवार वालों ने घर में घुसकर गालीगलौज करते हुए विवाहिता को लाठी-डंडों से पीटा और जान से मारने की धमकी देता साथियों संग भाग गया। इज्जतनगर थाने में तहरीर देने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं होने पर सप्ताह भर पहले पीड़िता परिजनों के साथ एएसपी से भी मिली थी। एसएसपी के जांच के बाद एफआईआर के आदेश पर भी इज्जतनगर पुलिस दबंग रेपिस्ट और उसके साथियों की गिरफ्तारी तो दूर, रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कर पा रही है।
थाना इज्जतनगर की एक विवाहिता ने परिवार वालों के साथ एसएसपी रोहित सजवाण से मिलकर अपना दुखड़ा कह सुनाया। बताया-शौहर महीने भर पहले रोजगार के वास्ते मुंबई चले गए थे। थाना सीबी गंज के बिधौलिया का एक मोटर साइकिल मैकेनिक युवक शौहर के साथ एक-दो मर्तबा उसके घर पर आया था। कुछ दिनों पहले शौहर रोजगार के वास्ते मुंबई चला गये थे। आरोप है कि उनकी गैरमौजूदगी में मोटर साइकिल मैकेनिक तकरीबन महीने भर पहले अचानक घर पर आ धमका और अकेला पाकर दबोचते हुए चाकू की नोंक पर रेप भी किया। साथ ही अश्लील वीडियो भी बना लिया। अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी भी लगातार दे रहा था।
शौहर मुंबई से लौटे तो दबंग शोहदे से परेशान पीड़िता अपने शौहर के साथ चचिया ससुर के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहने लगी। लेकिन 11 नवंबर 2020 को जब शौहर काम से बरेली आए थे, आरोपी फिर घर में घुस आया और अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए एक बार फिर पीड़िता संग बुरा काम किया। आरोप है कि 15 नवंबर 2020 को आरोपी अपने बाप और पांच भाई-बहनों, एक अज्ञात शख्स को लेकर फिर घर पर आ धमका और पीड़िता को जमीन पर गिराकर लाठी-डंडों से खूब पीटा। चीख-पुकार पर पड़ोसी पहुंचे तो आरोपी धमकियां देते भाग गए। पीड़िता 15 नवंबर को ही थाना इज्जतनगर गई लेकिन पुलिस ने चार घंटे तक उसे बैठाए रखकर भी एफआईआर दर्ज नहीं की। मजबूरन सप्ताह भर पहले पीड़िता परिजनों संग एसएसपी रोहित सजवाण से मिली और पूरा मामला बताते हुए दबंग रेपिस्ट और उसके परिवार वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाकर फौरन गिरफ्तारी की गुहार लगाई। एसएसपी ने इज्जतनगर थाना प्रभारी को मामले की जांच कराकर फौरन एफआईआर कराने और गिरफ्तारी के आदेश भी दिए थे। लेकिन, एसएसपी के स्पष्ट आदेश पर भी पुलिस ने गिरफ्तारी तो दूर, एफआईआर तक नहीं लिखी है।
पुलिस मामला छेड़छाड़ का बता रही, आरोपी थाने में
उधर, थाना प्रभारी ने मामला रेप के बजाय छेड़छाड़ का होने का दावा किया है। बताया-आरोपी इमरान को थाने में बैठा रखा है। जांच के बाद आरोप सही होने पर एफआईआर भी जरूर कराई जाएगी।