Thursday, April 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशएंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के नाम पर अपहरण-वसूली गैंग चला रहे थे,...

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के नाम पर अपहरण-वसूली गैंग चला रहे थे, तीन शातिर गिरफ्तार

सिरौली पुलिस का गुडवर्क: धोखे से बुलाकर बंधक बनाए गए शिवपुरी गांव के किसान को भी मुक्त कराया, चौथा साथी फरार

एफएनएन, सिरौली-बरेली। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम बताते हुए अधेड़ को धोखे से बुलाकर बंधक बना लेने, रकम ऐठने और रंगदारी मांगने के आरोपों में पुलिस ने थाना फतेहगंज पश्चिमी के तीन शातिर बदमाशों को शाहबाद रोड स्थित एक खाली पड़े ढाबे से गिरफ्तार कर अपहृत को भी छुड़वा लिया है। हालांकि इनका चौथा साथी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
थाना सिरौली के गांव शिवपुरी निवासी अंकित सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात शातिर बदमाशों ने खुद को एएनटीएफ का अफसर बताकर उसके पिता पुष्पेंद्र सिंह को 10 सितंबर की रात मोबाइल पर कॉल कर बहाने से बुलाया और अज्ञात स्थान पर बंधक बनाने के बाद बतौर रंगदारी उससे बेटे (अंकित से) 10 हजार रुपये ऑनलाइन वसूल लिए। पांच लाख रुपये और भी मांगे।

अंकित की शिकायत पर सिरौली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और मोबाइल सर्विलांस सेल की मदद से बुधवार को दिन में 10 बजे तीन बदमाशों को सिरौली-शाहबाद रोड पर दस्तमपुर गांव को पास एक खाली पड़े ढाबे से धर दबोचा और बंधक बनाए गए पुष्पेंद्र सिंह को सुरक्षित छुड़वा भी लिया। हालांकि इनका चौथा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

पकड़े गए बदमाशों में राजा उर्फ कुलदीप पुत्र गुलाब सिंह वार्ड 8 के कब्जे से 12 बोर तमंचा, दो जीवित कारतूस, जतिन के कब्जे से खेल मंत्रालय भारत सरकार लिखी एक टाटा कार डीएल2 सीबीए8954, एक पुलिस आईडी, एक-एक वन प्लस, सैमसंग और वीवो कंपनी का मोबाइल फोन, एक छोटा नोकिया फोन बरामद हुआ है। गिरफ्त में आए बदमाशों में जतिन पुत्र स्व. हेमंत सिंह, वार्ड 6 भिटौरा थाना फतेहगंज पश्चिमी और शिवकुमार पुत्र कृष्णपाल ग्राम सतुइया खास थाना फतेहगंज पश्चिमी भी शामिल हैं। चौथे फरार अभियुक्त की पहचान रामू उर्फ छोटू पुत्र हरिओम वार्ड 8 थाना फतेहगंज पश्चिमी के रूप में हुई है।

राजा उर्फ कुलदीप पर थाना फतेहगंज पश्चिमी में आर्म्स एक्ट ऐर हल्द्वानी कोतवाली में 8/21एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज है। जतिन के विरुद्ध धारा 504, 506 की एफआईआर थाना फतेहगंज पश्चिमी में लिखी हुई है। तीनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया गया। अदालत से तीनों को जेल भेज दिया गया है।
शातिर गैंग को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सिरौली थाना प्रभारी रवि कुमार, उप निरीक्षक विश्व प्रकाश, नाहर सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल रोहन कुमार, राहुल यादव शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments