एफएनएन ब्यूरो, बरेली। बरेली में दूसरे समुदाय की लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनके अश्लील वीडियो बना लेने और ब्लैकमेल करने की ‘लव जिहाद’ की बड़ी साजिश का भंडाफोड़ करते हुए इज्जतनगर कोतवाली पुलिस ने पखवाड़े भर पहले दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कई फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए थे। अब इसी सिलसिले में एक आरोपी नौशाद जमाली के बड़े भाई दिलशाद को भी तीन फर्जी आधार कार्डों के साथ इज्जतनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कुछ दिन पहले कर्मचारीनगर में लड़कियों से झगड़ा कर रहे दो युवकों को हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने पकड़ा था। उनके अन्य साथी फरार हो गए थे। तब युवकों ने अपने हिंदू नाम बताए थे। पूछताछ में दोनों के असली नाम नौशाद जमाली और अमान सामने आए। दोनों से कई फर्जी आधार कार्ड भी मिले थे। इज्जतनगर पुलिस ने दोनों को जेल भेजा था।
विवेचना के दौरान सामने आया कि नौशाद के साथ उसका बड़ा भाई दिलशाद भी इंस्टाग्राम पर विभिन्न नामों से फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनको ब्लैकमेल करता है। पुलिस ने मुकदमे में नाम खोलते हुए दिलशाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
खुद को मेडिकल छात्र बताकर देता था झांसा
दिलशाद खुद को मेडिकल छात्र बताकर लड़कियों को जाल में फंसाता था। दिलशाद इंस्टाग्राम पर खुद को डॉक्टर की तरह पेश करता था। इस वजह से लड़कियां उसके झांसे में आ जाती थीं। दिलशाद उनसे बात कर अश्लील वीडियो बनाने की कोशिश करता था।
भाई नौशाद का मिला था केरल कनेक्शन
दिलशाद के भाई नौशाद का केरल कनेक्शन भी सामने आया था। पुलिस को आशंका है कि नौशाद किसी सिंडिकेट से जुड़ा हो सकता है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मुकदमे में अभी और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।