एफएनएन, देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। बारिश की वजह से कहीं भूस्खलन तो कई सड़कें व पुल बह गए हैं। भारी बारिश की वजह से कई मकान मलबे में तब्दील हो चुके हैं। पूरे सूबे में अब तक 235 सड़के बंद हैं जिससे कई गांवों का संपर्क भी टूट चुका है। सड़कें खोलने के लिए पुलिस प्रशासन का रेस्क्यू जारी है।
मौसम विभाग का अलर्ट जारी
बारिश के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़ इसमें शामिल हैं। इन जिलों में भारी बारिश का संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार सभी लोगों का सतर्क रहना होगा, जिससे जान-माल का नुकसान कम से कम हो।