एफएनएन, किच्छा। क्षेत्र में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं तेज रफ्तार डंपर, खनन में लगे हुए वाहनों से रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं उनसे न जाने कितने लोगों के जान और माल का नुकसान हो रहा है।
भाजपा सरकार ने उत्तराखण्ड को विकास प्रदेश की जगह खनन और दुर्घटना का प्रदेश बना दिया है, बाहर से आए हुए खनन माफियाओ के द्वारा जिस तरह से नियमों को ताक पर रखकर आनन फानन में प्रदेश की खनिज संपदा को लूटा जा रहा है उससे इस भाजपा सरकार की कथनी और करनी में फर्क साफ नजर आता है।
उक्त व्यक्त आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्षजनार्दन सिंह ने जारी बयान में कहे, उन्होंने कहा की उत्तराखंड में खनन का कार्य नियमों के तहत होना चाहिए ओवरलोडिंग नहीं होनी चाहिए जिससे सड़क पर चलने वाले लोगों की जान माल की सुरक्षा हो सके और क्षेत्रवासी बिना किसी भय के अपना जीवन यापन कर सकें।
यदि उत्तराखंड सरकार ने इस पर जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया तो आम आदमी पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी और सभी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर डबल इंजन सरकार का विरोध करेंगे।