एफएनएन ब्यूरो, बरेली। स्वयंसेवी संस्था “एक उम्मीद” विशेष रूप से बेहद गरीब-वंचित-पिछड़े तबके की लड़कियों-महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में पिछले कई वर्षों से निरंतर उल्लेखनीय कार्य कर रही है। यह संस्था अब तक पांच हजार से भी ज्यादा लड़कियों, महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई-बुनाई ब्यूटी पार्लर आदि कोर्सेज की मुफ्त या रियायती शुल्क में ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्म निर्भर भी बना चुकी हैं।
श्रीमती संतोष कुमारी अग्रवाल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा “एक उम्मीद” स्वयंसेवी संस्था की स्थापना वर्ष 2017 में की गई थी।
वर्तमान अध्यक्ष अमिता अग्रवाल 40 अन्य समाजसेवी महिलाओ की कार्यकारिणी के साथ “एक उम्मीद” संस्था को चला रही हैं। अध्यक्ष अमिता अग्रवाल बताती हैं, ” ‘एक उम्मीद’ संस्था के राजेंद्रनगर स्थित केंद्र पर गरीब-जरूरतमंद लड़कियों-महिलाओ को मेंहदी सज्जा , सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, ब्यूटीशियन, रंगोली सज्जा और कई अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज कराए जाते हैं। सफल प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षुओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीन और ब्यूटीशियन सेंटर के लिए जरूरी सामान भी दिया जाता है। इसके अलावा, “एक उम्मीद” संस्था दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित चिकित्सा शिविर भी आयोजित कराती रही है।”
“एक उम्मीद” संस्था का उद्देश्य न केवल शैक्षिक अवसरों तक पहुंच प्रदान करना है, बल्कि यह लोगों को कौशल विकास और रोजगार अवसरों के लिए प्रशिक्षित भी करता है। महिलाओं के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उनके आत्मनिर्भर बनने में मदद करते हैं, ताकि वे अपने और अपने परिवार के लिए स्थिर आय उत्पन्न कर सकें।