Tuesday, April 8, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeविविधहल्द्वानी: गौला रेंज की जवाहर नगर बस्ती में आग मेंं दर्जन भर...

हल्द्वानी: गौला रेंज की जवाहर नगर बस्ती में आग मेंं दर्जन भर झोपड़ियां खाक

बीवी-बच्चों, मवेशियों को ही बामुश्किल बचा पाए, दस लाख रुपये से ज्यादा का सारा घरेलू सामान राख

एफएनएन,हल्द्वानी: गौला वन रेंज की जवाहरनगर बस्ती मेंं बुधवार सुुुबह साढ़े सात बजे अचानक भीषण आग लग गई। कड़ाके की ठंंड में रजाइयों में दुबके लोग जब तक कुछ समझ पाते, आग की लपलपाती लपटों ने बस्ती की दर्जन भर झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर जब तक दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचींं और पानी की तेज बौछारों से आग को आगे बढ़ने से रोका, दर्जन भर झ़ोपड़ियां खाक की ढेरियों में तब्दील हो चुकी थी। बदहवास लोग अपने बीवी-बच्चों और मवेशियों को ही आग मेंं जलने से बामुश्किल बचा पाए; बाकी अनाज, पहनने-ओढ़ने के कपड़ें, चारपाइयां, रजाई-गद्दे, बर्तन, नगदी-जेवर समेत दस लाख रुपये से ज्यादा का घरेलू सामान जलकर राख हो गया है।

कड़ाके की ठंड में खुले आसमान तले आए सारे परिवार

सूचना पर पुलिस-राजस्व विभाग का अमला भी मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुटा रहा। अनुमान है कि आग पीकर फेंकी गई जलती बीड़ी या सिगरेट से लगी होगी। बहरहाल, अग्निकांड से प्रभावित दर्जन भर गरीब परिवार कड़ाके की ठंड मेंं खुले आसमान तले आ गए हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments