
एफएनएन, भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर गोहत्या और गोमांस तस्करी का मामला सामने आया है। पिछले 50 घंटे में यह दूसरा मामला है, जिसने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने परवलिया क्षेत्र में गोमांस से भरी एक कार को पकड़ लिया, जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया।
50 घंटे में दूसरा गोहत्या मामला
जानकारी के अनुसार, घटना परवलिया थाना क्षेत्र की है, जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संदिग्ध कार को रोका। जब गाड़ी की जांच की गई, तो उसमें से गाय का कटा सिर, खाल और मांस के टुकड़े बरामद हुए। कार का ड्राइवर मौके से भाग निकला, जबकि कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही हंगामा कर दिया।
बजरंग दल की मांग- सख्त कार्रवाई हो, दोषियों को फांसी दो
हिंदू संगठनों ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई और “फांसी दो” के नारे लगाए। उनका कहना है कि पुलिस को यह जांच करनी चाहिए कि गाय को कहां काटा गया, गोमांस कहां भेजा जा रहा था, और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।
दो दिन पहले भी हुआ था गोहत्या कांड
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी भोपाल में 10 गायों की हत्या का मामला सामने आया था, जहां से 5 क्विंटल से ज्यादा गोमांस बरामद किया गया था। अब 50 घंटे के अंदर दूसरा मामला सामने आने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फिलहाल परवलिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है कि आखिर गोमांस भोपाल में कैसे पहुंच रहा है।

