Tuesday, September 16, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeIndia News'विशेष धन्यवाद इंडी सांसदों को': उपराष्ट्रपति चुनाव पर रिजिजू ने साधा विपक्ष...

‘विशेष धन्यवाद इंडी सांसदों को’: उपराष्ट्रपति चुनाव पर रिजिजू ने साधा विपक्ष पर निशाना

एफएनएन, नई दिल्ली: जयराम रमेश ने साल 2022 के चुनाव की तुलना करते हुए कहा कि उस समय विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार को 26 प्रतिशत मत मिले थे। जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में बताया कि भाजपा की अंकगणितीय जीत असल में उसकी नैतिक और राजनीतिक हार है।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए और विपक्षी गठबंधन के मित्र सांसद एकजुट रहे। इसके लिए विपक्षी इंडी गठबंधन के सांसदों को विशेष धन्यवाद। मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन विजयी रहे हैं। चुनाव नतीजों के बाद ऐसा अनुमान है कि विपक्षी गठबंधन के कई सांसदों ने भी एनडीए उम्मीदवार के लिए वोट किया।

विपक्षी सांसदों को दिया विशेष धन्यवाद
किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘एनडीए और हमारे सभी मित्र सांसद एकजुट रहे। इंडी गठबंधन के कुछ सांसदों को भी विशेष धन्यवाद, जिन्होंने अपनी अंतरात्मा के आधार पर एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को वोट दिया। उन सभी को धन्यवाद, जिन्होंने एक सच्चे देशभक्त को देश का नया उपराष्ट्रपति चुना।’ भाजपा महासचिव बीएल संतोष ने दावा किया कि ‘इंडी गठबंधन के उम्मीदवार को उनके कुल वोटों से 15 वोट कम मिले।’
कांग्रेस ने बताया- भाजपा की नैतिक और राजनीतिक हार
वहीं कांग्रेस ने विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी की जीत को सम्मानित करार दिया और कहा कि उन्हें उपराष्ट्रपति चुनाव में 40 प्रतिशत मत मिले। जयराम रमेश ने साल 2022 के चुनाव की तुलना करते हुए कहा कि उस समय विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार को 26 प्रतिशत मत मिले थे। जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में बताया कि भाजपा की अंकगणितीय जीत असल में उसकी नैतिक और राजनीतिक हार है। वैचारिक लड़ाई जारी रहेगी। मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को जीत मिली और वे देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए।

सीपी राधाकृष्णन को 452 पहली प्राथमिकता वोट मिले। वहीं जस्टिस सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। 15 वोट अमान्य घोषित किए गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments