- खबर गाँव पहुंची तो मचा कोहराम, सोलन दौड़ गए परिवार वाले
एफएनएन, मीरगंज, बरेली : हिमाचल प्रदेश के सोलन में ट्रक से भिड़ंत में पिकअप सवार थाना शेरगढ़ के गाँव जियानगला के एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पीछे बैठी उसकी पत्नी, बेटी-दामाद समेत सात अन्य करीबी रिश्तेदार गंभीर घायल हो गए हैं। मनहूस खबर जियानगला पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। परिवार बाले सोलन दौड़ गए हैं।
जानकारी मिली है कि बरेली जिले के थाना शेरगढ़ के गांव जियानगला निवासी तेजराम और उनके सात करीबी रिश्तेदारों को ले जा रही पिकअप की बुधवार सुबह हिमाचल प्रदेश के सोलन में हाईवे पर घने कोहरे के बीच सामने से आ रहे तेज रफ्तार दस टायरा ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में तेजराम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सातों रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाकर सभी सातों घायलों को सोलन के अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में मौत की खबर मिलने पर तेजराम के परिवार में कोहराम मच गया है।
सोलन में छोले-भटूरे की रेहड़ियां लगाते थे
बता दें कि थाना शेरगढ़ के गाँव जियानगला निवासी 50 वर्षीय तेजराम पिछले 20 वर्षों से हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में छोले भटूरे की रेहड़ी लगाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। कुछ साल पहले दोनों बेटी-दामाद और कई अन्य करीबी रिश्तेदार
भी उन्हीं के साथ सोलन जाकर छोले भटूरे की रेहड़ियां लगाने लगे थे ।
गांव में बेकारी का टाइम काटकर सोलन जा रहे थे
लाकडाउन में कई महीने गांव में बिताने के बाद मंगलवार दोपहर किराये की पिकअप से ये सभी आठों लोग हिमाचल प्रदेश को रवाना हुए थे। जैसे ही पिकअप बुधवार सुवह 4 बजे घने कोहरे में हिमाचल के सोलन जिले में नालागढ़ हाइवे पर बद्दी औधोगिक क्षेत्र में पहुँची, तभी सामने से आ रहे 10 टायरा तेज रफ्तार ट्रक से उसकी आमने-सामने की जोरदार भिडन्त हो गई । हादसे में पिकअप में आगे बैठे तेजराम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठे बेटी दामाद और पांच अन्य रिस्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में राजो देवी पत्नी देवेन्द्र निवासी ग्राम कुतकपुर मीरगंज,कन्या देवी पत्नी गुड्डू निवासी वीरपुर बकैनिया शाही, तेजपाल पुत्र रामपाल,तेजपाल पुत्र लौकी राम और तेजराम की पत्नी और बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गये । घटना के बाद दोनों वाहनों के ड्राइवर मौके से फरार हो गये । घटना के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। तेजराम की मौत की मनहूस खबर जियानगला पहुंचते ही उसके परिवार में कोहराम मचा है। परिवार वाले तेजराम का शव लाने और घायलों की.खैर-खबर लेने सोलन की तरफ दौड़ गए हैं।