
एफएनएन, अल्मोड़ा : जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जिला पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों से लेकर समर्थकों तक में खासा उत्साह है. प्रत्याशी अपने चुनाव क्षेत्र में जगह जगह पोस्टर बैनर लगाकर प्रचार में जुट गए हैं. चुनाव के लिए कई लोग नामांकन करा चुके हैं. धारानौला स्थित जिला पंचायत कार्यालय परिसर में नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का जमावड़ा लग रहा है.

अल्मोड़ा में जिला पंचायत सदस्य की 45 सीटों पर चुनाव होना है. पिछले तीन दिन में 143 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर चुनावी ताल ठोक दी है. प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंच रहे हैं. अल्मोड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल भी अपना नामांकन दाखिल किया है. वह एक बार फिर सकनियाकोट से चुनावी मैदान में हैं. महेश नयाल साल 2019 में सकनियाकोट से जिला पंचायत सदस्य चुने गए थे.
तब भाजपा ने उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ाया था. लेकिन उस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार उमा बिष्ट जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुई थी. इधर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल की बहू सुनीता कुंजवाल को भी इस बार खॉकर सीट से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी के रूप में उतारा गया है. जबकि कई पूर्व जिला पंचायत सदस्यों ने भी दोबारा चुनाव मैदान में ताल ठोकी है. भाजपा कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के साथ ही कई निर्दलीय प्रत्याशी भी नामांकन करा रहे हैं.
रिटर्निंग ऑफिसर अजय कुमार ने बताया कि पिछले तीन दिनों में कुल 143 लोगों ने इस पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. तीसरे दिन जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 96 लोगों ने नामांकन कराए. जिसमें 39 महिला व 57 पुरुष उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। और 57 नामांकन पत्रों की ब्रिकी हुई. इससे पहले तीन जुलाई को 44 तथा दो जुलाई को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. भाजपा और कांग्रेस ने जिपं सदस्य पद पर अपने समर्थकों को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है. शनिवार यानि आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी होगी. नाम वापसी के निर्धारित समय बाद 45 सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की संख्या पता चलेगी.
