Sunday, July 13, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयपत्नी पर छुरे से 19 वार कर कत्ल; पति ने चिल्ला-चिल्लाकर कहे...

पत्नी पर छुरे से 19 वार कर कत्ल; पति ने चिल्ला-चिल्लाकर कहे ये शब्द

एफएनएन, बागपत : शहर के ठाकुर द्वारा मोहल्ले में पत्नी नेहा की हत्या करने वाले पति प्रशांत उर्फ सांप के घटना के कबूलनामे की वीडियो भी पड़ोसियों ने बना ली। पत्नी के शव के पास खड़ा हत्यारोपी प्रशांत हाथ में छुरा लेकर फोन पर अपने परिजनों को पत्नी की हत्या की जानकारी दे रहा है। जिसमें वह कह रहा है कि जिस दिन नेहा से शादी की थी, उसी दिन उससे कहा था कि नेहा गलत निकली तो उसी दिन तुझे मार दूंगा। आज मैंने उसे मौत के घाट उतार दिया।

ओला कैब चलाने वाले प्रशांत और नेहा की प्रेम कहानी छह साल पहले शुरू हुई थी। नेहा का परिवार मूल रूप से सहारपुर जिले के गंगोह का रहने वाला है। प्रशांत होलिका चौक के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था, जबकि नेहा पास में एक कॉस्मेटिक सेंटर पर नौकरी करती थी।

प्रशांत जाति से जाट है और नेहा उपाध्याय जाति से ताल्लुक रखती है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और शादी करने की ठान ली। परिवार वालों ने इसका विरोध किया तो दोनों ने घर से भागकर प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद वापस आकर रहने लगे। प्रशांत ने ओला कैब में गाड़ी चलानी शुरू कर दी और दोनों का चार साल का बेटा आर्यन चौधरी है।

वो मुझे जेल भिजवाती, अब मैं खुद जा रहा हूं
हत्यारोपी प्रशांत ने बताया कि उसने अपनी पत्नी का व्हाट्सएप हैक कर अपने फोन में चला लिया, इसके बाद उसकी पत्नी के पास आने वाले मैसेज उसके मोबाइल में आने लगे। व्हाट्सएप हैक होने का पता चलने पर नेहा ने उसे फोन पर धमकी दी। उसकी पत्नी उसे जेल भिजवाती, अब वह उसकी हत्या कर खुद जेल जा रहा है। प्रशांत ने कहा कि पत्नी की हत्या का उसे कोई पछतावा नहीं है।

मृतका की मां बोली, हत्या की धमकी मिलने के बाद दिल्ली नहीं गई नेहा 
हत्या की घटना के समय मृतका नेहा की मां रंजीता किसी काम से बाहर गई हुई थी। लोगों की सूचना पर घर पहुंची रंजीता ने बताया कि उसकी बेटी नेहा ने जब से प्रशांत से शादी की, वह खुश नहीं रही, क्योंकि प्रशांत शराब पीता था। उनके बीच बार-बार झगड़ा होता रहता था। कुछ दिन पहले भी प्रशांत ने नेहा को जान से मारने की धमकी दी तो उसने पुलिस से शिकायत की। इस मामले में पुलिस ने दोनों को बुलाया, लेकिन प्रशांत वहां नहीं गया। रंजीता ने बेटी के हत्यारोपी प्रशांत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

स्कूल से लौटे आर्यन को उजड़ा मिला संसार 
प्रशांत और नेहा का बेटा आर्यन नर्सरी कक्षा में पढ़ाई करता है, जो बुधवार की सुबह स्कूल चला गया था। दोपहर में आर्यन की मां की पिता ने हत्या कर दी। आर्यन जब स्कूल से घर लौटा तो उसे उसका संसार उजड़ा हुआ मिला। परिवार वाले आर्यन को लेकर पोस्टमार्टम हाउस चले गए।

अनैतिक संबंधों के शक में पत्नी पर छुरे से 19 वार किए और गला रेतकर दी हत्या
बागपत शहर के ठाकुर द्वारा मोहल्ले में अनैतिक संबंधों के शक में पति प्रशांत उर्फ सांप निवासी जैन मोहल्ला ने दिव्यांग ससुर विनोद उपाध्याय के सामने अपनी पत्नी नेहा (25) की छुरे से गला रेतकर हत्या कर दी। उसने ससुर विनोद को भी चाकू मारकर घायल कर दिया, जिनका उपचार कराया गया। आरोपी ने खुद ही परिवार वालों को हत्या करने की जानकारी दी। पुलिस ने हत्यारोपी प्रशांत को गिरफ्तार कर छुरा बरामद किया।

शहर के जैन मोहल्ला निवासी प्रशांत चौधरी और ठाकुर द्वारा मोहल्ला निवासी नेहा ने छह साल पहले प्रेम विवाह किया था और उनका चार साल का बेटा भी है। डेढ़ माह पहले अनैतिक संबंधों के शक में प्रशांत और नेहा के बीच विवाद हो गया। नेहा ने प्रशांत के साथ रहने से इन्कार कर दिया और वह मां रंजीता, पिता विनोद के साथ ठाकुर द्वारा मोहल्ले में रहने लगी, जो विनोद शर्मा के घर में किराये पर रहते हैं।

प्रशांत ने नेहा का व्हाट्सएप हैक करके अपने फोन में चलाया
बताया कि बुधवार को प्रशांत ने किसी तरह अपनी पत्नी नेहा का व्हाट्सएप हैक करके अपने फोन में चला लिया। इसका पता चलने पर नेहा ने प्रशांत को फोन कर पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी। इसके बाद प्रशांत अपने घर से छुरा लेकर नेहा के घर पहुंचा। वहां दिव्यांग ससुर विनोद के सामने पत्नी नेहा के साथ मारपीट करते हुए छुरे से 19 वार किए और फिर गला रेतकर हत्या कर दी।

शोर सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए तो प्रशांत ने खुद को मकान के अंदर बंद कर लिया। पुलिस उसे पकड़कर कोतवाली लेकर आई, जहां एसपी सूरज कुमार राय ने उससे पूछताछ की। एसपी के अनुसार हत्यारोपी ने कहा कि उसकी पत्नी किसी से बात करती थी। पहले कॉल रिकार्ड व मैसेज डिलीट कर देती थी, तब उसे फोन दिखाती थी। इस कारण दोनों में विवाद बढ़ गया। इस मामले में नेहा के दादा सुरेश ने प्रशांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments