एफएनएन, बरेली: मकान पर कब्जे की शिकायत पर पुलिस के सामने ही मारपीट और पथराव के मामले में थाना बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित की शिकायत पर सीओ तृतीय ने रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया लेकिन फिर भी रिपोर्ट नहीं लिखी।
अब जब एसएसपी ने मॉडल टाउन चौकी इंचार्ज को निलंबित किया तो पुलिस ने शनिवार रात रिपोर्ट दर्ज कर ली। सूफी टोला निवासी इजहार ने बताया कि रबड़ी टोला निवासी नौशाद उर्फ कय्या, सूफी टोला निवासी जावेद और जफर ने उनके मकान पर कब्जा कर लिया था। उनकी पत्नी ने थाना बारादरी में सितंबर 2024 में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस आरोपियों का सहयोग कर रही थी।
पुलिस जब जांच को पहुंची तो उसके सामने ही कय्या, जफर और जावेद ने उनपर, उनके बेटे और पत्नी पर पथराव कर दिया। पुलिस ने घटना वीडियो भी बनाया था, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। मॉडल टाउन चौकी इंचार्ज रहे विपिन कुमार ने शुरू से ही आरोपियों को साथ देकर कब्जा कराने में भी सहयोग किया था। पथराव के बाद भी रिपोर्ट दर्ज न होने के मामले में सीओ ने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश कई दिन पहले कर दिए थे। एसएसपी अनुराग आर्य ने जांच के बाद चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया। चौकी इंचार्ज के निलंबित होते ही बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।