इल्जा़ाम: शराब के नशे में धुत होकर गलियों मे कार दौड़ाता है आरोपी का भाई और बेजुबान कुत्तों को कुचलकर मार डालता है
फ्रंट न्यूज ब्यूरो, बरेली। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को वार्ड 42 चौधरी तालाब के भाजपा पार्षद चंद्र प्रकाश पर पड़ोस के ही एक व्यक्ति और उसके साथियों ने पालतू कुत्तों को मार डालने के पुराने मुकदमे की रंजिश में पास की दुकान में ले जाकर गाली-गलौज की, धमकियां दीं और कत्ल के इरादे से तमंचे से फायर भी किया। हालांकि फायर मिस हो गया और उनकी जान बच गई।
वार्ड 42 चौधरी मोहल्ला के पार्षद चंद्र प्रकाश गुप्ता ने 8 जनवरी बुधवार को प्रेमनगर थाने में तहरीर देकर बताया कि कथित तौर पर शराब के नशे में धुत एक ड्राइवर और उसके साथियों ने उन पर तमंचे से फायर झोंक दिया जो संयोगवश मिस हो गया। बाद में हमलावर गालियां बकते, धमकाते हुए भाग गए। पीड़ित पार्षद ने प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
पार्षद चंद्र प्रकाश का आरोप है कि बीते साल अक्तूबर में पड़ोसी विशाल कश्यप ने कार की टक्कर से उनके एक पालतू कुत्ते को मार डाला था। शिकायत के बाद मोहल्ले के लोगों ने समझौता करा दिया था। दिसंबर में विशाल के भाई आशीष ने उनके दूसरे कुत्ते को भी कार से कुचलकर मार डाला। इस पर उन्होंने प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार को विशाल कश्यप ने चंद्र प्रकाश को घर के बाहर बुलाया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पार्षद ने इसकी शिकायत अशरफ खां चौकी इंचार्ज से की थी।
पास की दुकान में बुलवाकर तमंचे से किया फायर
पार्षद चंद्र प्रकाश ने बताया कि मंगलवार रात वह अपनी सराफा दुकान बंद कर जैसे ही घर पहुंचे, तभी विशाल कश्यप पुराने मुकदमे को लेकर झगड़ा करने लगा। पड़ोस में डॉक्टर की दुकान में ले जाकर तमंचे से फायर कर दिया। फायर मिस होने से चंद्र प्रकाश की जान बच गई। पूरे परिवार को खत्म कर देने की धमकी देता विशाल अपने चार अज्ञात साथियों के साथ फरार हो गया। विशाल के भाई आशीष पर घटना की साजिश रचने का आरोप लगाकर चंद्र प्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रेमनगर थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
नशे में कार से कुचलकर बेजुबान कुत्तों को मार डालते हैं
पार्षद चंद्र प्रकाश ने पुलिस को बताया कि विशाल ड्राइवर है और भाड़े पर प्राइवेट कार चलाता है। आरोप है कि विशाल और उसके साथी रात में नशा करके तेजी से कार चलाते हैं और गलियों में घूम रहे कुत्तों को कार की टक्कर से कुचलकर मार देते हैं। उनके दो पालतू कुत्तों को भी तेज रफ्तार कार से कुचल कर मार चुके हैं। मोहल्ले के लोग इनकी इन हरकतों से परेशान हैं। पार्षद होने के नाते लोग उनसे शिकायत करते हैं।