Sunday, November 17, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशबच्चा चोर युगल को सद्भावना एक्सप्रेस में जीआरपी बरेली ने  किया गिरफ्तार

बच्चा चोर युगल को सद्भावना एक्सप्रेस में जीआरपी बरेली ने  किया गिरफ्तार

दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल से 45 दिन के नवजात शिशु का अपहरण कर ट्रेन से भाग रहे थे

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। बरेली जीआरपी ने 14016 सद्भावना एक्सप्रेस में एक युगल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सफदरजंग अस्पताल से अगवा हुए 45 दिन के नवजात को बरामद किया है। खबर मिलने पर नई दिल्ली के थाना सफदरजंग की पुलिस टीम बरेली पहुंची और नवजात तथा पकड़े गए युवक और युवती को अपने साथ ले गई है। नवजात के परिजनों की ओर से सफदरजंग थाने में बच्चे के अपहरण की एफआईआर दर्ज है।

शुक्रवार रात 10 बजे बरेली जीआरपी को सफदरजंग थाना पुलिस ने सूचना दी कि सफदरजंग अस्पताल से 45 दिन के बच्चे का अपहरण हुआ है। बच्चा अगवा करने वाली युवती और युवक आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस में सवार हैं। सीसीटीवी फुटेज भी जीआरपी बरेली को भेजी गई। ट्रेन में बतौर स्क्वायड चल रहे जीआरपी बरेली के हेड कांस्टेबल संजीव कुमार और कांस्टेबल रजत कुमार ने सीसीटीवी फुटेज और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर युगल को नवजात शिशु के साथ पकड़ लिया।

बांदा का युवक, मुरादाबाद की है युवती

बताया गया कि इन्पुट मिलते ही जीआरपी स्क्वायड ने ट्रेन में चेकिंग शुरू कर दी और ट्रेन मैनेजर वाले कोच के पास वाले कोच से नवजात के साथ युवती और युवकी को पकड़कर हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रोहित कुमार निवासी मोहल्ला संजयनगर, बांदा और युवती ने अपना नाम साजिया उर्फ माही नई बस्ती दरगाह थाना कांट जिला मुरादाबाद बताया।

शाहजहांपुर से जीआरपी थाना बरेली लाए गए

इस ट्रेन का ठहराव बरेजी जंक्शन पर नहीं होता है। लिहाजा ट्रेन शाहजहांपुर में रुकने पर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और अपहृत नवजात शिशु के साथ युवती और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार दोपहर सफदरजंग पुलिस की टीम बरेली पहुंची और अपहृत शिशु और पकड़े गए युवक-युवती को अपने साथ दिल्ली ले गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments