Thursday, December 12, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशठाकुरद्वारा इलाके में पुलिस जीप को घेरकर पथराव, सिपाही को पीटा

ठाकुरद्वारा इलाके में पुलिस जीप को घेरकर पथराव, सिपाही को पीटा

हादसे में ट्रैक्टर तले दबकर युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों का घंटों तांडव, पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर ठाकुरद्वारा-जसपुर रोड पर लगाया जाम

ग्रामीणों का आरोप: अवैध वसूली की नीयत से पुलिस ने पीछा किया तभी पलटी ट्रैक्टर ट्राली

एफएनएन ब्यूरो, मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव तरफ दलपत में शुक्रवार को एक युवक की अपनी ही ट्रैक्टर ट्रॉली तले दबकर में मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को युवक की माैत का जिम्मेदार बताते हुए आरोप लगाया है कि अवैध वसूली की मंशा से पुलिस जीप के पीछा करने पर ही ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे का शिकार हुई है। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया। जीप की हवा निकाल दी और पुलिस कर्मियों पर पथराव भी किया।

बताते हैं कि आक्रोशित भीड़ ने सिपाही को पकड़कर पीट दिया। उसे बचाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। भीड़ के हमले में घायल सिपाही को अस्पताल भेजा गया है।

ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव तरफ दलपत में शुक्रवार सुबह खेत से मिट्टी उठाकर अपने प्लॉट में भराव करने जा रहे लोकेश उर्फ मोनू सैनी (27) की ट्रैक्टर तले दबकर मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने अवैध वसूली के इरादे से ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा किया। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर तले दबकर उसकी जान चली गई।

आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेरकर पथराव कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

गुस्साए ग्रामीणों ने ठाकुरद्वारा-जसपुर रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। उन्होंने पुलिस पर खनन की अवैध वसूली का आरोप भी लगाया। कहा कि पुलिस आए दिन उनसे जबरन वसूली करती है।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती वह शांत नहीं बैठेंगे। हंगामा बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आस-पास के थानों से भी पुलिस फोर्स बुला ली है।

तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि वह तभी मानेंगे जब पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

निष्पक्ष जांच होगी, बख्शे नहीं जाएंगे गुनाहगार
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच निष्पक्षता से की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments