अनाप-शनाप रकम के गलत बिल ठीक कराने के नाम पर पॉवर कॉरपोरेशन के एक लिपिक ने कई बकाएदार उपभोक्ताओं को दे दी तगड़ी चोट
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। उप्र पॉवर कॉरपोरेशन के बरेली कार्यालय में तैनात एक लिपिक ने एकमुश्त समाधान योजना में अनाप-शनाप रकम के बिल संशोधित कराने के बहाने कई उपभोक्ताओं को तगड़ी चोट देते हुए उनसे 2.65 लाख रुपये ठग लिए। पूरे घपले की शिकायत निगम के मुख्य अभियंता और अधिशासी अभियंता से की गई है। अधिकारी अब मामले की जांच कराने की बात कह रहे हैं।
दरअसल, पिछले दिनों उप्र पॉवर कॉरपोरेशन द्वारा विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई थी। खजुरिया के गफूर पर एक लाख, रिठौरा की मुन्नी देवी पर 60 हजार, राजीव गुप्ता पर 95 हजार, हमीदन पर 1.19 लाख का बिल बकाया दर्शाया गया। था। इन सब बकाएदारों ने निगम के मीटर सेक्शन में तैनात एक परिचित से संपर्क किया। उसने इन सभी को संबंधित लिपिक से मिलवा दिया।
इन सबका आरोप है कि उक्त लिपिक ने गफूर से 21,989 रुपये, मुन्नी देवी से 9,800 रुपये, राजीव गुप्ता से 29655 रुपये और हमीदन से 50193 रुपये उनके कनेक्शन वाले खाते में बकाया में जमा करवाकर रसीदें भी दे दीं। इसके बाद इन सभी उपभोक्ताओं का पुराना बकाया खत्म हो गया और बिल भी ठीक आने लगे। लेकिन बाद में अचानक फिर से बिल बढ़कर आए तो पता लगा कि बाबू ने बिल संशेधित करने के नाम पर उन सबके साथ 2.65 लाख रुपये की ठगी का बड़ा खेल कर दिया है। शिकायत की बाबत अधिशासी अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि मामले में जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।