Sunday, July 27, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeविविधउत्तराखंड के ओम पर्वत से पहली बार गायब हुई बर्फ; लोग अचरज...

उत्तराखंड के ओम पर्वत से पहली बार गायब हुई बर्फ; लोग अचरज में पड़ गए

एफएनएन, पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित ओम पर्वत से पिछले सप्ताह पहली बार बर्फ गायब हो गई, जिससे लोग अचरज में पड़ गए। ओम पर्वत समुद्र तल से चौदह हजार फुट की उंचाई पर व्यास घार्टी में स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां पहाड़ी के ऊपर पड़ी बर्फ हिंदी में लिखे ‘ऊं’ की आकृति की दिखाई देती है। इसी कारण इस स्थान का नाम ओम पर्वत पड़ा।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

एक पर्यटक ने कहा, ‘‘मैं 16 अगस्त को वहां गया था लेकिन हमेशा बर्फ से ढके रहने वाले पर्वत पर बिल्कुल बर्फ नहीं थी। यह सच में बहुत निराशाजनक था।” गुंजी गांव की निवासी उर्मिला संवाल ने ओम पर्वत की बिना बर्फ वाली फोटो दिखाते हुए कहा, ‘‘ओम पर्वत पर बर्फ नहीं थी। बिना बर्फ के उस स्थान को पहचानना भी मुश्किल नजर आ रहा था।” धारचूला में आदि कैलाश यात्रा के आधार शिविर के प्रभारी धनसिंह बिष्ट ने कहा, ‘‘कुमांऊ मंडल विकास निगम में अपनी 22 साल की सेवा में पहली बार मैंने ओम पर्वत को पूरी तरह से बर्फ विहीन देखा है। अगर लंबे समय तक यही स्थिति बनी रही तो इससे व्यास घाटी में पर्यटन पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा।”

निगम के अधिकारी ने कहा कि ओम पर्वत पर पहले बर्फ के पिघलने की दर 95-99 फीसदी रहा करती थी लेकिन इस साल यह पूरी तरह पिघल गई। बिष्ट ने हालांकि कहा, सोमवार रात हुई बर्फवारी के बाद ओम पर्वत पर बर्फ वापस आ गई है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में ऊपरी हिमालयी क्षेत्र में कम वर्षा और कहीं-कहीं बर्फबारी होना ओम पर्वत से बर्फ पूरी तरह गायब होने का कारण हो सकता है।

अल्मोड़ा स्थित ‘जीबी पंत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन एनवायर्नमेट’ के निदेशक सुनील नौटियाल मानते हैं कि वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी से हिमालयी क्षेत्र के संवेदनशील पारिस्थितिकी तंत्र में बढ़ता तापमान तथा वैश्विक तापमान में हो रही वृद्धि इसके लिए जिम्मेदार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले साल अक्टूबर में जोलिंगकोंग भ्रमण के बाद पर्यटकों की संख्या में हुई कई गुना वृद्धि को भी ओम पर्वत पर बर्फ गायब होने से जोड़ा जा रहा है। व्यास घाटी के गर्बियांग गांव के निवासी कृष्णा गर्बियाल ने कहा, ‘‘मोदी के दौरे के बाद आदि कैलाश चोटी के दर्शन के लिए जोलिंगकोंग आने वाले पर्यटकों की संख्या करीब 10 गुना बढ़ गई है।”

Also read-भटासा स्टेशन के पास पटरी पर लकड़ी का लट्ठा रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश; मशहूर होने के लिए

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments