फिर मिले 50 साल पुराने दोस्त, सुने-सुनाए यादगार नग़मे, बांटीं यादें
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में मित्रता दिवस को कुछ पुराने मित्रों ने मिलकर किशोर कुमार के गीतों से सजाया।
रविवार को क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय सभागार में गायक किशोर कुमार की 95वीं जयंती को 50 वर्ष पुराने मित्रों ने मिलकर मनाया। गीत-संगीत के कार्यक्रम का प्रारंभ अरुणा सिन्हा द्वारा मां शारदे की वंदना से किया गया। कार्यवाहक महासचिव मुकेश कुमार सक्सेना ने “छूकर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा” प्रस्तुत करके श्रोताओं की तालियां बटोरीं।
प्रकाश चंद्र ने किशोर कुमार के हिट गीत “आते-जाते खूबसूरत आवारा सड़कों पर” प्रस्तुत करके खूब वाहवाही लूटी। प्रसिद्ध गायक विजय चौहान ने दीवाना लेकर आया है-गीत की शानदार प्रस्तुति दी। गायक अनूप जायसवाल ने “रात कली एक ख्वाब में आई और गले का हार हुई”- पेश करके वातावरण गुंजायमान कर दिया।
इनके अलावा कल्पना ने “ओ मेरे दिल के चैन, सुकून, मेरे महबूब कयामत होगी”, जितेन्द्र सक्सेना ने “मेरी भीगी-भीगी सी,सत्येन्द्र सक्सेना ने “हमें तुमसे प्यार कितना” गीतों की सुंदर-दिलकश प्रस्तुतियां दीं।क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया कि सभी मित्रों ने मिलकर मित्रता दिवस और किशोर दा की 95वीं जयंती पर केक काटकर उसे और उल्लासमय बना दिया। अंत में अल्पना जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।