

एफएनएन, मेरठ: परतापुर क्षेत्र स्थित गगोल तीर्थ से चंदसारा-फफूंडा मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए पांच गांवों के किसानों से करीब 1.92 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। शासन स्तर से जमीन खरीद के लिए 13.30 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है।
गांव चंदसारा-फफूंडा मार्ग से गगोल तीर्थ तक सड़क को दो लेन का बनाया जाएगा। इसके लिए रास्ते के पांच गांवों में जरूरी भूमि का चयन अधिग्रहण के लिए किया गया है। सदर तहसील क्षेत्र के गांव गगोल, खेड़ा बलरामपुर, अजीजपुर, चंदसारा और सलेमपुर में कुल 93 किसानों से 1.92 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
चयनित किसानों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए समय दिया जाएगा। आपत्ति का निस्तारण कर अधिग्रहण शुरू शुरू किए जाएगा। जमीन मालिक किसानों को सीधे बैंक खाते में मुआवजे की रकम भेज दी जाएगी। एडीएम एलए राजपाल सिंह ने बताया कि अधिग्रहण के लिए बजट प्राप्त हो गया है, साथ ही प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।