Friday, September 19, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडचैत्र नवरात्रि 2024: देहरादून के बाजार में नवरात्र को लेकर उमड़ी भीड़,...

चैत्र नवरात्रि 2024: देहरादून के बाजार में नवरात्र को लेकर उमड़ी भीड़, फलों के बढ़ें दाम

एफएनएन, देहरादून: मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा के साथ आज से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। सुबह छह बजकर तीन मिनट से 10 बजकर 14 मिनट तक घटस्थापना का मुहूर्त रहेगा। वहीं पूर्व संध्या पर बाजार में पूजा सामग्री से लेकर व्रत के सामान व फलों की दुकानों पर भीड़ उमड़ी रही। देर शाम को हनुमान चौक में दुकानों में लगी भीड़ के चलते पीपलमंडी व धामावाला बाजार तक लोग जाम में फंसे रहे।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के साथ नवरात्र शुरू हो जाते हैं। इसके लिए बाजार पूजा के सामान से सज चुके हैं। सोमवार सुबह से ही व्रत का सामान, पूजा सामग्री और फलों की खरीदारी के लिए दुकानों में काफी भीड़ रही। हनुमान चौक, पलटन बाजार, करनपुर, पटेलनगर, धर्मपुर में किराना स्टोर, पूजा व फलों की दुकानों पर खरीदार उमड़े।

हनुमान चौक स्थित पूजा की दुकान लगाने वाले नितेश ने बताया कि सुबह- सुबह व्रत, पूजा आदि तैयारी करने में सामान खरीदने का समय नहीं लगता है, ऐसे में एक दिन पूर्व ही लोग पूजा के सामान की खरीदारी कर लेते हैं। लोगों ने नारियल, चुनरी, पंचमेवा, जौ, मूर्तियां आदि की खरीदरी की। कुम्हार मंडी में मिट्टी के बर्तन तैयार करने वाले नीरज नेबताया कि लोगों ने मां दुर्गा की प्रतिमा, जौ बोने के लिए पात्र, दीये की खूब खरीदारी की।

फलों के दामों में डेढ़ गुना तक बढ़ोतरी

नवरात्र शुरू होने के साथ ही इन दिनों रमजान भी चल रहा है। ऐसे में फलों के दामों में इजाफा हुआ है। अन्य दिनों के मुकाबले सोमवार को फलों के दामों में अधिक वृद्धि रही। सामान्य दिनों में 50 रुपये प्रति दर्जन बिकने वाला केला 70 रुपये, संतरा 50 से बढ़कर 70 रुपये किलो, सेब 70 से बढ़कर 100, पपीता 40 से बढ़कर 60, अंगूर 50 से बढ़कर 70 रुपये तक बिका। दुकानदारों ने फलों के महंगे होने का कारण त्योहार बताया। देर शाम तक दुकानों पर लगी भीड़ से दुकानदारों के चेहरे खिल उठे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments