एफएनएन, नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अब बिहार के मशहूर कोचिंग संस्थान ‘सुपर 30’ से प्रेरणा लेते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने फैसला लिया है कि दलित और पिछड़े वर्ग के गरीब छात्रों को IIT में दाखिले के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएगी। इस कार्यक्रम के तहत मोदी सरकार सुपर 30 की तरह ही दलित और पिछड़े वर्ग के छात्रों को मुफ्त प्रशिक्षण का प्रबंध करेगी। कहा तो यह भी जा रहा है कि इसके लिये केंद्र सरकार ‘सुपर 30’ के ही आनंद कुमार की अकादमी के साथ कान्ट्रैक्ट भी कर सकती है।
हर साल 2000 छात्रों का होगा चयन
सूत्रों के मुताबिक आनंद कुमार से इस विषय मे सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक भी हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक इस कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार हर साल 2000 छात्रों का देश भर से चयन करेगी, उसके बाद इन छात्रों का जिम्मा केंद्र सरकार खुद वहन करेगी. इन छात्रों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा. प्रशिक्षण, रहने खाने समेत सभी खर्च केंद्र सरकार उठाएगी.