एफएनएन, लखनऊ : साली और जीजा में मीठी नोक-झोंक के किस्से तो बहुत सुने हैं, लेकिन राह चलते पिटाई का यह मंजर पहली नजर आया है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। यूपी के गोंडा शहर क्षेत्र में न्यायालय के इर्द गिर्द साली ने जीजा को बीच चौराहे पर पीट दिया। जीजा को उसकी सगी साली ने चप्पलों से पिटाई कर दी और लोग तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे।
यह है पूरा मामला
दअरसल पति-पत्नी का विवाद था और मामला फैमिली कोर्ट में चल रहा है। इसी बीच कोर्ट पहुंचने से पहले ही जीजा की पिटाई साली ने होमगार्ड के जवानों के सामने ही कर दी। साली ने जीजा की चप्पलों से धुनाई कर दी। पति-पत्नी का परिवार न्यायालय में केस चल रहा है और न्याय मिलने के पहले ही कोर्ट के बाहर ही मामला रफा दफा कर दिया। पेशी पर आए ससुरालवालों ने पति को दबोचा और साली ने पीट दिया। हालांकि होमगार्ड जवानों ने पिट रहे व्यक्ति को बचाया और उसको न्यायालय पहुंचाया। यह पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र में दीवानी न्यायालय के सामने का है जहां जीजा की पिटाई हुई है और अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोतवाल का कहना है कि दोनों पक्षों से कोई शिकायत नहीं मिली है।